पटना : गया गैंगरेप की घटना के बाद सभी राजनीतिक दल भी सियासत करने में लगे हैं. इसी बीच सोवमार को अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है. सुष्मिता देव बिहार के गया जिले में मां और बेटी से बलात्कार की हालिया घटना की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा शासित राज्यों में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. सुष्मिता ने संवाददाताओं से कहा कि बिहार में मां-बेटी के साथ बलात्कार हुआ, यह बहुत दुखद व निंदनीय है. इस तरह के अपराध समाज और देश में दहशत का माहौल पैदा करते हैं. राज्य सरकार को जरूरी कदम उठाने चाहिये. उन्होंने दावा किया कि ‘उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा और भाजपा शासित अन्य राज्यों में इस तरह की घटनाएं आम बात हो गयी हैं. भाजपा शासित राज्यों में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं’. सुष्मिता ने कहा कि ‘केवल ‘बेटी बचाओ’ कह देने भर से बेटी नही बचेगी, बल्कि सरकार को इसके लिये गंभीरता से काम करना पड़ेगा.
गौरतलब हो कि गया के गुरारू-अहियापुर स्टेट हाईवे 69 से जुड़ने वाली कोंच थाना क्षेत्र के सोनडीहा गांव के समीप बुधवार की रात करीब नौ बजे एक महिला व उसकी बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था. महिला अपने पति व बेटी के साथ गुरारू से बाइक से गांव जा रही थी. इसी दौरान पहले से उक्त रास्ते पर घात लगाये करीब एक दर्जन अपराधियों ने बाइक रोककर पहले लूटपाट की, उसके बाद महिला और उसकी नाबालिग पुत्री के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था.

