10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मांझी के इफ्तार में दिखी महागठबंधन की एकजुटता, शरद-तेजस्वी समेत जुटे ये प्रमुख नेता

पटना : हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के इफ्तार में महागठबंधन नेताओं की एकजुटता दिखी. महागठबंधन के नेताओं ने देश व प्रदेश में अमन-चैन, शांति, विकास की दुआ की. इफ्तार में शरद यादव, विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष कौकब कादरी, […]

पटना : हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के इफ्तार में महागठबंधन नेताओं की एकजुटता दिखी. महागठबंधन के नेताओं ने देश व प्रदेश में अमन-चैन, शांति, विकास की दुआ की. इफ्तार में शरद यादव, विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष कौकब कादरी, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद यादव सहित अन्य नेताओं ने एक-दूसरे से गले मिल कर रमजान की बधाई दी.

मौके पर सांसद मीसा भारती, राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह व आलोक मेहता, विधायक शक्ति सिंह यादव, भोला यादव व कांग्रेस के बंटी चौधरी, सांसद अशफाक करीम, पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी, अजय कुमार चौधरी सहित महागठबंधन में शामिल दलों के नेता शामिल हुए. इफ्तार में आये नेताओं को दानिश रिजवान ने साफा व टोपी पहना कर स्वागत किया.

इस अवसर पर शरद यादव ने कहा कि चेहरे की राजनीति अब खत्म हो गयी. अब उसूलों की राजनीति होनी चाहिए. यहां पर सब एक ही उसूलों वाले जुटे हैं. उपेंद्र कुशवाहा के बारे में कहा कि कौन आ रहे हैं या नहीं हम कभी चर्चा नहीं करते हैं. तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि हमलोग अपने घर के लोग हैं. मांझी हमारे अभिभावक हैं. आज यहां पर हुआ. बुधवार को हमारे यहां इफ्तार का आयोजन है. यह महागठबंधन तक सीमित नहीं है. हमलोग मिल कर पूरे देश व प्रदेश में भाईचारा का संदेश देना चाहते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल व पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से कल ही इफ्तार है. इफ्तार में शामिल होने की ख्वाहिश थी. यह पर्व हिंदू-मुस्लिम मिल कर मनाते हैं. छठ भी हमलोग मिल कर मनाते हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि महागठबंधन के सभी नेता आये अच्छा लगा. इससे पूरे देश में एक पैगाम गया है. हम के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री वृशिण पटेल व प्रदेश प्रवक्ता अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी आनेवाले लोगों की अगुवानी में लगे रहे. मौके पर पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह, ई अजीत कुमार व डॉ अनिल कुमार, पूर्व विधायक रवींद्र राय, विजय यादव सहित अन्य नेता शामिल हुए.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel