17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CM नीतीश ने दी लालू प्रसाद को जन्मदिन की बधाई, जल्द स्वस्थ होने की कामना की

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को उनके 71वें जन्मदिन पर बधाई दी है. साथ ही लालू प्रसाद के जल्द स्वस्थ होने का कामना भी की. मुख्यमंत्री ने लालू को बधाई ट्विटर पर बधाई दी है. नीतीश ने लिखा है- ‘लालू यादव जी को जन्मदिन पर बधाई. उनके शीघ्र स्वस्थ […]

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को उनके 71वें जन्मदिन पर बधाई दी है. साथ ही लालू प्रसाद के जल्द स्वस्थ होने का कामना भी की. मुख्यमंत्री ने लालू को बधाई ट्विटर पर बधाई दी है. नीतीश ने लिखा है- ‘लालू यादव जी को जन्मदिन पर बधाई. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं’.

वहीं, लालू प्रसाद के 71वें जन्मदिन पर उनके छोटे बेटे व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आवास, पांच देशरत्न मार्ग, पर समारोह का आयोजन किया गया है. यह पहला मौका है, जब लालू प्रसाद बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की ऐश्वर्या से शादी के बाद जन्मदिन मनायेंगे. पार्टी की ओर से लालू प्रसाद के उम्र के बराबर 71 पाउंड का केक तैयार कराया गया है, जिसे दिन के 11.30 बजे काटा जायेगा.

इस मौके पर राजद नेताओं व समर्थकों का लालू के पटना आवास पर तांता लगा हुआ है. उन्‍हें बधाई देते संदेशों के बैनर-पोस्‍टर से पटना की सड़कें पट गयीं है. उनसे मिलने दूर-दूर से लोग आये हैं. वे एक-एक कर लोगों से मिल रहे हैं. इस दौरान लोग लालू के दीर्घ व स्वस्थ्य जीवन की कामना कर रहे हैं.लालू को बधाई देने के लिए महागठबंधन के बड़े नेता भी पहुंच रहे हैं. उन्‍हें बधाई देने पहुंचने वाले नेताओं में जीतनराम मांझी भी शामिल हैं.

गौरतलब हो कि चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू प्रसाद इन दिनों बीमार चल रहे है. अब भी हेल्थ चेकअप के लिए वे छह हफ्ते के लिए जमानत पर बाहर है. उनका इलाज मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में चल रहा है. लालू प्रसाद पिछले हफ्ते ही मुंबई से पटना लौटे हैं और फिर दोबारा उन्हें इलाज के लिए मुंबई और बेंगलुरु जाना है. पिछले साल राजद प्रमुख लालू प्रसाद के 70वें जन्मदिन पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने 70 पाउंड का केक बनवाया था.

लालू प्रसाद का जन्म आज ही के दिन साल 1948 को बिहार के वर्तमान गोपालगंज जिले में हुआ था. उन्होंने अपने राजनीति की शुरुआत जयप्रकाश नारायण के जेपी आंदोलन में छात्र नेता के तौर पर की थी. साल 1977 में इमरजेंसी के बाद हुए आम चुनाव में जनता पार्टी के टिकट पर लालू प्रसाद छपरा से जीत कर पहली बार लोकसभा पहुंचे. साल 1980 में पहली बार बिहार विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. जुलाई 1997 में उन्होंने जनता दल से अलग होकर राष्ट्रीय जनता दल के नाम से अपनी नयी पार्टी का गठन किया. लालू अपने पहनावे, रहन-सहन, तौर-तरीके, बिहारी संस्‍कृति और बोली, बानी में ठेठ बिहारी शैली को बड़ी ही चालाकी से ब्रांड बनाना जानते हैं. मालूम हो कि लालू के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर रविवार को राजद कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel