Advertisement
दोपहर में अचानक छाये बादल, चली चक्रवाती हवा, बक्सर में वज्रपात से तीन मरे
बगीचे में आम तोड़ने गयी बच्ची पर गिरा ठनका बक्सर/नवानगर : रविवार की दोपहर आंधी-पानी के दौरान जिले में तीन स्थानों पर वज्रपात से दो किशोरियों व एक किशोर की मौत हो गयी. पुलिस ने तीनों बच्चों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया. इस प्राकृतिक आपदा […]
बगीचे में आम तोड़ने गयी बच्ची पर गिरा ठनका
बक्सर/नवानगर : रविवार की दोपहर आंधी-पानी के दौरान जिले में तीन स्थानों पर वज्रपात से दो किशोरियों व एक किशोर की मौत हो गयी. पुलिस ने तीनों बच्चों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया. इस प्राकृतिक आपदा में एक मवेशी की भी मौत हुई है. पहली घटना नवानगर थाना क्षेत्र के अतिमी टोला गांव में हुई, जहां पेशे से चालक विनोद सिंह की पुत्री नंदनी कुमारी की मौत हो गयी.
वहीं दूसरी घटना इसी थाना क्षेत्र के वासुदेव ओपी के गोविंदपुर गांव में घटी, जहां गांव निवासी रमाशंकर सिंह के दस वर्षीय पुत्र शिवम कुमार की मौत हो गयी. दोनों बच्चे बारिश के वक्त अपने-अपने घर के बाहर खेल रहे थे. इसी बीच अचानक दोनों बच्चों के समीप ठनका गिर गया. इस हादसे में दोनों की मौत मौके पर ही हो गयी. तीसरी घटना जिले के बगेनगोला गांव में घटी. बताया जाता है कि नवरत्न साव की 13 वर्षीया पुत्री रिंकी कुमारी बगीचे में आम तोड़ने गयी थी. इसी बीच मौके पर गिरे वज्रपात की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी.इस मामले में पुलिस ने अपने बयान पर यूडी केस दर्ज किया है.
गम्हरिया (मधेपुरा). थाना क्षेत्र की औराही एकपरहा पंचायत के वार्ड नंबर 15 में रविवार की सुबह हवा के झोंकों से गिरे बिजली के खंभे की चपेट में आने से 65 वर्षीया रेणु देवी की मौत करेंट लगने से हो गयी. इसके विरोध में ग्रामीणों ने शव को सिंहेश्वर-सुपौल मुख्य पथ पर रख कर घंटों प्रदर्शन किया. महिला घर के सामने घास काट रही थी. जर्जर पोल खूंटे से बांधा हुआ था.हवा के झोंकों में पोल टूट कर गिर गया. महिला करेंट के संपर्क में आयी गयी और उसकी मौत हो गयी.
तेज आंधी-बारिश के बाद बढ़ी ऊमस
आरा : आकाश में बने चक्रवात की वजह से रविवार को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. तेज आंधी के साथ हुई बारिश से ऊमस बढ़ गयी. इसके कारण लोग गर्मी से बेहाल हो गये. सुबह से तेज पुरवा हवा चल रही थी, लेकिन आंधी से ठीक पहले हवा का रुख बदल गया. आंधी का केंद्र बक्सर से सटे भोजपुर का सीमावर्ती इलाका रहा. करीब 30 किलोमीटर की पट्टी में तेज चक्रवाती हवा का झोंका दक्षिण से उठा और उत्तर की ओर निकल गया. इससे पूरे आसमान में धूल का गुबार उठ गया है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि प्री मॉनसून की यह बरसात है, जो गर्मी की वजह से होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement