12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जोकीहाट उपचुनाव में जीत पर तेजस्वी के ट्वीट से बिहार में सियासी बवाल

पटना : राजद नेता तेजस्वी यादव के एक ट्वीट से बिहार में राजनीतिक विवाद पैदा हो गया है. उन्होंने इस ट्वीट में हाल में जोकिहाट सीट पर हुए उपचुनाव में पार्टी की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जदयू की हार का मजाक उड़ाया था. विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी […]

पटना : राजद नेता तेजस्वी यादव के एक ट्वीट से बिहार में राजनीतिक विवाद पैदा हो गया है. उन्होंने इस ट्वीट में हाल में जोकिहाट सीट पर हुए उपचुनाव में पार्टी की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जदयू की हार का मजाक उड़ाया था. विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के इस ट्वीट की निंदा करते हुए जदयू ने उनकी औपचारिक शिक्षा की कमी पर निशाना साधा.

राजद ने भी पलटवार करते हुए कहा कि कालिदास और तुलसीदास जैसे महान कवियों के पास भी अकादमिक योग्यता नहीं थी और उन्होंने चुनौती दी कि सत्तारूढ़ पार्टी मुख्यमंत्री एवं उनके 28 वर्षीय नेता के बीच खुली बहस की व्यवस्था कर ले.

मालूम हो कि जोकिहाट विधानसभा सीट को जदयू से छीनने और 41,000 से अधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज करने के एक दिन बादतेजस्वी यादव ने कल भोजपुरी में ट्वीट किया था. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘क्या नीतीश चच्चा जी ..! अंतरात्मा अभी जागेगी कि नहीं… कि अब भी मोदीजी के डर से अंतरात्मा सोई ही रहेगी? चुप क्यों हैं चच्चा ..? ये बच्चा तो सब चुनाव ही जीत रहा है. कहां गयी आपकी चमक ?? अब समझ में आ गया कि 2015 में किसके नाम पर वोट मिला था ?’

तेजस्वी यादव के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए जदयू विधायक एवं प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि जिस भाषा का उन्होंने इस्तेमाल किया उससे मैं हैरान हूं. मैंने उनसे ऐसी उच्च स्तरीय भाषा की अपेक्षा नहीं की थी जबकि वह हाईस्कूल भी पास नहीं कर पाये हैं. पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव को राजद अपना अगला उत्तराधिकारी घोषित कर चुका है.

ये भी पढ़ें… शत्रुघ्न का ट्वीट, सावधान! आ रहा है तेजस्वी रूपी ‘अर्जुन’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel