10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शत्रुघ्न का ट्वीट, सावधान! आ रहा है तेजस्वी रूपी ”अर्जुन”

पटना : भाजपा के असंतुष्ट सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने बिहार के लिये विशेष दर्जे की मांग को आज बकवास करार दिया और आम चुनावों से पहले इसे महज घड़ियाली आंसू करार दिया. राज्य के लिए यह मांग जदयू और उनकी अपनी पार्टी के अलावा लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) जैसी उसकी सहयोगी पार्टियों द्वारा उठाई जा […]

पटना : भाजपा के असंतुष्ट सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने बिहार के लिये विशेष दर्जे की मांग को आज बकवास करार दिया और आम चुनावों से पहले इसे महज घड़ियाली आंसू करार दिया. राज्य के लिए यह मांग जदयू और उनकी अपनी पार्टी के अलावा लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) जैसी उसकी सहयोगी पार्टियों द्वारा उठाई जा रही है. शत्रुघ्न सिन्हा ने कई ट्वीट कर आरोप लगाया कि बिहार में ‘प्रदर्शन से ज्यादा प्रचार पर जोर है’ जहांएनडीए करीब एक साल के लिये ही सत्ता में रहने वाली है.

शत्रुघ्न सिन्हा पटना साहिब सीट से सांसद हैं और वह काफी समय से भाजपा नेतृत्व के आलोचक रहे हैं. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के ‘मित्रों’ अब काम शुरू कर दो वरना ‘अर्जुन’ सत्ता हथियाने को तैयार है, क्योंकि तेजस्वी यादव की चुनौती अब उनके दरवाजे पर दस्तक दे रही है.शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट किया, ‘जैसे-जैसे आम चुनाव दस्तक देना शुरू कर रहे हैं वैसे वैसे घड़ियाली आंसू गिरने शुरू हो गये हैं और नाटक फिर शुरू हो गया है. बिहार में सत्तारूढ़ गठबंधन (राजग) केंद्र की अपनी ही राजग सरकार से राज्य के लिये एक बार फिर विशेष दर्जे की मांग कर रहा है और वह भी खुलेआम.’

भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की यह टिप्पणी मुख्यमंत्री एवं जदयू प्रमुख नीतीश कुमार की उस हालिया टिप्पणी की पृष्ठभूमि में आयी है, जिसमें कुमार ने बिहार के लिये एक बार फिर विशेष राज्य के दर्जे की मांग की थी और संकेत दिया था कि यह मांग 15वें वित्त आयोग के समक्ष रखी जायेगी. उनकी मांग का उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी एवं केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने भी समर्थन किया. पासवान लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के प्रमुख हैं. गौर हो किभाजपाके खिलाफ लगातार हमलावररहे शत्रुघ्न सिन्हा ने बीते दिनोंचाराघोटाला मामले में रांचीस्थित जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मुलाकातभी की थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel