33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

नेपाल को भारत से जोड़नेवाली रेल परियोजना में तेजी लाने के लिए रेल मंत्रालय और इरकॉन के बीच हुआ ‘एमओयू’

पटना / नयी दिल्ली : जोगबनी-बिराटनगर रेल लिंक परियोजना में तेजी लाने के उद्देश्य से रेल मंत्रालय ने इंडियन रेलवे कंस्ट्रक्शन कंपनी इंटरनैशनल लिमिटेड (इरकॉन) के साथ एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं. सहमति-पत्र पर रेलवे बोर्ड के सचिव रंजनेश सहाय और इरकॉन के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एसके चौधरी ने हस्ताक्षर किये हैं. […]

पटना / नयी दिल्ली : जोगबनी-बिराटनगर रेल लिंक परियोजना में तेजी लाने के उद्देश्य से रेल मंत्रालय ने इंडियन रेलवे कंस्ट्रक्शन कंपनी इंटरनैशनल लिमिटेड (इरकॉन) के साथ एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं. सहमति-पत्र पर रेलवे बोर्ड के सचिव रंजनेश सहाय और इरकॉन के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एसके चौधरी ने हस्ताक्षर किये हैं.

जानकारी के मुताबिक, रेल मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत आनेवाले सीपीएसई इंडियन रेलवे कंस्ट्रक्शन कंपनी इंटरनैशनल लिमिटेड (इरकॉन) ने रेल मंत्रालय के साथ एक सहमति-पत्र पर हस्ताक्षर किया है. इरकॉन भारत के साथ ही विदेशों में भी रेल, सड़क और निर्माण क्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं के क्रियान्वयन का काम करती है. सहमति-पत्र पर रेलवे बोर्ड के सचिव रंजनेश सहाय और इरकॉन के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एसके चौधरी ने हस्ताक्षर किये हैं. वर्ष 2018-19 के दौरान विभिन्न महत्वपूर्ण गतिविधियों के लिए वित्तीय और भौतिक दोनों लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं.

सहमति-पत्र के लक्ष्यों के अनुसार, इरकॉन ने परिचालन से 4200 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित करने का लक्ष्य रखा है. इरकॉन के दूसरे लक्ष्य यूएसबीआरएल परियोजना, जोगबनी-बिराटनगर रेल लिंक, जयनगर-बिजलपुरा, शिवपुरी-गुना और बीकानेर-फलोदी राजमार्ग परियोजना इत्यादि जैसी राष्ट्रीय महत्व की परियोजनाएं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें