19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज सुपौल व कल जोकीहाट जायेंगे सीएम नीतीश कुमार

सुपौल \पटना : सीएम नीतीश कुमार बुधवार को सुपौल जायेंगे. वह सबसे पहले विश्वनाथ इंटर कॉलेज, भपटियाही स्व विश्वनाथ गुरमैता की मूर्ति का अनावरण करेंगे. फिर सरायगढ़ के बिहारी गुरमैता प्लस टू स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वह सभा को संबोधित करेंगे. सुपौल में रात्रि विश्राम […]

सुपौल \पटना : सीएम नीतीश कुमार बुधवार को सुपौल जायेंगे. वह सबसे पहले विश्वनाथ इंटर कॉलेज, भपटियाही स्व विश्वनाथ गुरमैता की मूर्ति का अनावरण करेंगे. फिर सरायगढ़ के बिहारी गुरमैता प्लस टू स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वह सभा को संबोधित करेंगे. सुपौल में रात्रि विश्राम के बाद गुरुवार को अररिया के जोकीहाट जायेंगे, जहां हो रहे उपचुनाव में जदयू प्रत्याशी के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे.
नौरंगिया गोलीकांड से व्यथित हूं , सात आश्रितों का नियोजन जल्द
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह नौरंगिया कांड को लेकर काफी व्यथित हैं. उन्हें इस पर काफी पीड़ा हुई.उन्होंने कहा कि इस तरह के किसी भी गोलीकांड में जांच पूरी होने तक कोई भी मुआवजा देने का प्रावधान नहीं है, लेकिन मुख्य सचिव से बात करके नियमों को शिथिल कर पीड़ितों को मुआवजा दिलाया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां तक आश्रितों को नौकरी देने की बात है, तो इसके लिए उनमें शैक्षणिक अभाव था. लेकिन उन्हें शिक्षित करके सात आश्रितों का नियोजन जल्द कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें