9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार समेत इन राज्‍यों में आज आंधी-पानी की आशंका

नयी दिल्ली : मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के कारण बिहार सहित अन्य पूर्वी राज्यों में अगले 24 घंटों में आंधी-पानी और राजस्थान में धूल भरी आंधी की आशंका जतायी है. मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पूर्वी अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बने रहने के कारण अगले 48 घंटों तक चक्रवाती तूफान की आशंका […]

नयी दिल्ली : मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के कारण बिहार सहित अन्य पूर्वी राज्यों में अगले 24 घंटों में आंधी-पानी और राजस्थान में धूल भरी आंधी की आशंका जतायी है.
मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पूर्वी अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बने रहने के कारण अगले 48 घंटों तक चक्रवाती तूफान की आशंका बरकरार है. इसके मद्देनजर मछुआरों को 21 से 23 मई तक दक्षिण अरब सागर में नहीं जाने की सलाह दी है. पूर्वोत्तर राज्यों में कुछ स्थानों के अलावा तमिलनाडू, पुड्डुचेरी, तटीय एवं उत्तरी कर्नाटक और केरल के कुछ इलाकों में भारी बारिश की आशंका है, जबकि मध्य प्रदेश में लू और विदर्भ में भीषण गर्मी की स्थिति बरकरार रहेगी.
यहां तेज बारिश की आशंका
पूर्वी बिहार, पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय क्षेत्रों, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ स्थानों में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश की आशंका है.
हल्की बारिश
सोमवार को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में आंधी-तूफान और हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं.
त्रिपुरा : भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, पांच मरे
अगरतला. त्रिपुरा में रविवार को हुई भारी बारिश के बाद नीचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं. पश्चिमी त्रिपुरा के झिरानिया के चंपाबारी में मूसलधार बारिश हुई, जिसमें एक की मौत हो गयी, जबकि दो लोग घायल हो गये. कई घर ढह गये हैं. वहीं, गोमती जिले के अमरपुर के तैदू में भूस्खलन से चार लोगों की मौत हो गयी है. कई घरों में बारिश का पानी घुस गया है.
श्रीलंका : बारिश के कारण तीन की मौत
कोलंबो : श्रीलंका में भारी बारिश व तूफानी हवाओं के कारण तीन लोगों की मौत हो गयी है. इस वजह से हजारों लोग प्रभावित हुए हैं. मौसम विभाग ने रविवार को कहा कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून एवं श्रीलंका के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें