पटना : कर्नाटक में सरकार बनाने का न्योता भाजपा को मिलने के साथ बिहार में राजद ने सरकार बनाने का दावा ठोंका है. राज्यपाल से मिलने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि कर्नाटक में जिसप्रकार सिंगल लार्जेस्ट पार्टी को सरकार बनाने का मौका मिला है, उसी प्रकार बिहार में सिंगल लार्जेस्ट पार्टी और प्री-पोल सिंगल लार्जेस्ट ब्लॉक भी हैं. उन्होंने कहा कि राज्यपाल महोदय ने हमारी बातों को गंभीरता से सुना. उन्होंने कहा कि हमलोगों ने समर्थन की चिट्ठी भी राज्यपाल को सौंपी. इसके बाद राज्यपाल महोदय ने विचार करने के लिए समय मांगा है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिये जाने से जदयू के कई विधायक भी पार्टी से नाराज हैं. अगर हमें सरकार बनाने का मौका मिलता है, तो हम बहुत ही आसानी से बहुमत सिद्ध कर देंगे.
Patna: Tejashwi Yadav and other alliance leaders met Bihar Governor Satyapal Malik, hand over letters stating that RJD is the single largest party and hence should be invited to form Government pic.twitter.com/K24yHxu3nH
— ANI (@ANI) May 18, 2018
इससे पहलेबिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कौकब कादरी व पार्टी के अन्य विधायकों के साथ राज्यपाल से मिलने के लिए राजभवन पहुंच गये हैं. राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मिल कर नेता प्रतिपक्ष व राजद नेता तेजस्वी यादव प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते राजद को सरकार बनाने का मौका देने की मांग करेंगे.
We are going to prove our majority to the Governor. We stake claim to form the government. We have the support of many parties & MLAs of those parties are with us. Let's see what happens: Tejashwi Yadav, Rashtriya Janata Dal. #Bihar pic.twitter.com/qzORWzhIfo
— ANI (@ANI) May 18, 2018
इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि कर्नाटक में जिस प्रकार सर्वाधिक विधायकों वाली पार्टी भाजपा को सरकार बनाने का अवसर राज्यपाल द्वारा दिया गया है, उसी नियम के तहत बिहार में भी सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते राजद को सरकार बनाने का मौका दिया जाये. यही नहीं, उन्होंने कहा कि बिहार में हम सिर्फ सबसे बड़ी पार्टी ही नहीं हैं, बल्कि प्री-पोल सिंगल लार्जेस्ट ब्लॉक भी हैं.