7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेटियों के बिजनेस आइडिया को मिलेगा प्रारूप

मगध महिला कॉलेज में इंक्यूबेशन सेंटर का हुआ उद्घाटन पटना : मगध महिला कॉलेज शहर का पहला शिक्षण संस्थान है, जहां इंक्यूबेशन सेंटर बनाया गया है. मंगलवार को कॉलेज में इंक्यूबेशन सेंटर के उद्घाटन के साथ सेमिनार हॉल का भी उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के उद्योग मंत्री […]

मगध महिला कॉलेज में इंक्यूबेशन सेंटर का हुआ उद्घाटन
पटना : मगध महिला कॉलेज शहर का पहला शिक्षण संस्थान है, जहां इंक्यूबेशन सेंटर बनाया गया है. मंगलवार को कॉलेज में इंक्यूबेशन सेंटर के उद्घाटन के साथ सेमिनार हॉल का भी उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह, मेयर सीता साहू और पीयू के कुलपति प्रो रास बिहारी प्रसाद सिंह मौजूद थे.
कॉलेज की प्राचार्या डॉ शशि शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत कर उन्हें कॉलेज के इतिहास की जानकारी दी. यह उनके कॉलेज के लिए ऐतिहासिक क्षण है. यह बिहार का पहला शैक्षणिक संस्थान है, जिसमें इंक्यूबेशन सेंटर खोला गया है. उन्होंने कहा कि उद्यमी बनना बहुत ही कठिन है. अगर सर्वश्रेष्ठ बनना है, तो अपनी सोच में स्थिरता बनाएं और किसी भी परेशानी में घबराएं नहीं
.
स्वरोजगार में मददगार बनेगा सेंटर : कॉलेज का इंक्यूबेशन सेंटर छात्राओं के बिजनेस आइडियाज को एक प्रारूप देगा ताकि वो अपने आइडिया को उद्योग का रूप दे सकें. इसमें विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े जानकार आकर छात्राओं को वर्कशॉप भी करायेंगे. छात्राओं के लिए यह सेंटर स्वरोजगार देने का एक जरिया होगा.
मुख्य अतिथि जय कुमार सिंह ने कहा कि यह कॉलेज की छात्राओं के लिए बहुत ही अच्छी शुरुआत है. जब तक महिला और पुरुष की भागीदारी नहीं होगी तब तक सामाजिक विकास संभव नहीं है.
बिहार सरकार द्वारा स्टार्टअप को लेकर कई सारी योजनाएं मौजूद हैं, जिसका लाभ कई युवा उठा रहे हैं. छात्राएं यदि अपने आइडियाज लेकर आती हैं, तो हमारे द्वारा हर संभव मदद की जायेगी. उन्होंने दो लाख तक की राशि की मदद की बात भी की. पीयू के कुलपति प्रो रास बिहारी प्रसाद सिंह ने कहा कि मगध महिला कॉलेज कन्वेंशनल इंस्टीट्यूट में पहला कॉलेज है, जिसके पास इंक्यूबेशन सेंटर है.
टेक्नीकल इंस्टीट्यूट में यह पहले से है. बिहार सरकार में उनके द्वारा अटल इंक्यूबेशन सेंटर के लिए अप्लाई किया है. कॉलेज के इतिहास में यह एक नया अध्याय दर्ज हो चुका है. मेयर सीता साहू ने सभी छात्राओं से आग्रह किया कि जितना हो सके इस सेंटर में अपना योगदान दें. साथ ही उन्होंने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
बनना होगा जॉब गिवर
आईआईईडी के डायरेक्टर मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि आपको जॉब गिवर बनना होगा न कि जॉब सिकर. यहां छात्राएं अपने इनोवेटिव आइडियाज को एक रूप दे सकेंगी जो कि बिजनेस में अपना एक मापदंड स्थापित करेगा. इससे महिलाएं सशक्त होंगी साथ ही हर क्षेत्र में आगे बढ़ेंगी. इस दौरान एनआईपीएम के चेयरमैन विंग कमांडर नरेंद्र कुमार और सीआईआई बिहार स्टेट काउंसिल के प्रभात कुमार सिन्हा ने अपनी बातें रखीं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel