19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार : गर्मी का दिखने लगा असर, बच्चे हो रहे बीमार, अभी तीन डिग्री तक और बढ़ेगा पारा, बरतें ये सावधानियां

ओपीडी में बढ़ गये मरीज कहीं खराब तो कहीं धीमी गति से चल रहे पंखे, मरीज बेहाल पटना : बढ़ती गर्मी अभिभावकों के लिए चिंता का कारण बनती जा रही है. गर्मी का असर खासकर बच्चों के स्वास्थ्य पर देखने को मिल रहा है. पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चे गर्मी की वजह से […]

ओपीडी में बढ़ गये मरीज
कहीं खराब तो कहीं धीमी गति से चल रहे पंखे, मरीज बेहाल
पटना : बढ़ती गर्मी अभिभावकों के लिए चिंता का कारण बनती जा रही है. गर्मी का असर खासकर बच्चों के स्वास्थ्य पर देखने को मिल रहा है. पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चे गर्मी की वजह से सबसे अधिक बीमार पड़ रहे हैं.
बढ़ती गर्मी के कारण सरकारी अस्पतालों के बच्चा वार्ड की ओपीडी में काफी इजाफा हुआ है. पीएमसीएच में बेड लगभग फूल हो गये हैं. ऐसे में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ एनके अग्रवाल का कहना है कि गर्मी में सावधानी ही सभी प्रकार के बीमारियों का इलाज है. बच्चों को तेज धूप से बचा कर कर रखें और खान-पान में सतर्कता बरतें. जरूरत न हो तो घर से न निकलें.
ओपीडी में मरीजों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है. सबसे अधिक शिशु वार्ड और मेडिसिन विभाग में मरीज आ रहे हैं. पीएमसीएच और आईजीआईएमएस में इसका असर सबसे अधिक देखने को मिल रहा है.
वहीं, पीएमसीएच के टाटा वार्ड, शिशु वार्ड और हथुआ वार्ड में भर्ती मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इन वार्ड के अधिकांश पंखे खराब हो गये हैं, जो पंखे हैं वह धीमी गति से चल रहे हैं. ऐसे में भर्ती मरीज हाथ के पंखों से काम चला रहे हैं. वहीं इमरजेंसी वार्ड में कुछ ऐसे भी मरीज हैं, जो अपने घर से छोटे इलेक्ट्रिक पंखे लेकर अस्पताल आये हैं.
ये बरतें सावधानियां
– बच्चों को पूरी बांह के कपड़े पहनाएं – धूप में लेकर न निकलें – सड़क किनारे कुछ भी खाना-
पीना देने से बचें – शरीर में पानी की कमी न होने दें – साल से कम उम्र के बच्चों को स्तनपान करवाएं
– साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें
बच्चों में इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज
शरीर पर लाल रंग के चकत्ते दिखाई देना
पेट में दर्द होना
शरीर के तापमान में बदलाव
भूख न लगना, लगातार दस्त होना
तेज गर्मी में भी पसीना न आना
अभी तीन डिग्री तक और बढ़ेगा पारा, होगी परेशानी
पटना : मौसम आने वाले एक सप्ताह में कोई राहत देने वाला नहीं है. आगामी एक सप्ताह में शहर व सूबे के कई छोटे बड़े शहरों में तापमान में वृद्धि होगी. मौसम केंद्र की माने अधिकतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ेगी. इससे लोगों को और परेशानी का सामना करना पड़ेगा. अधिकतम पारा 43 डिग्री से भी अधिक जाने की संभावना है.
इससे सुबह आठ बजे से गर्मी बढ़े जायेगी और देर शाम तक लोगों को गर्मी का तपन झेलनी पड़ेगी. इधर अभी तक गर्मी को लेकर स्कूली बच्चों का सार्वजनिक अवकाश घोषित नहीं किया गया है. स्कूल की छूट्टी के बाद स्कूली वाहनों में काफी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. दोपहर 12 बजे तक सूरज आग उगने की स्थिति में आ जाता है. इससे भी बच्चे काफी परेशान हो रहे हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel