पटना : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा पर 11 मई को सबसे पहले पटना पहुंचेंगे और उसके बाद यहां से नेपाल के लिए रवाना होंगे. इसे लेकर सभी एहतियातन तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. जानकारी के मुताबिक नेपाल के गृह मंत्री राम बहादुर थापा ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा है कि मोदी की यात्रा से दोनों देशों के सदियों पुराने सामाजिक और धार्मिक रिश्तों को नयी ऊंचाई मिलेगी. पीएम मोदी की यात्रा को लेकर जनकपुर में सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. जनकपुर शहर जानकी मंदिर के लिए प्रसिद्ध है. उन्होंने बताया कि नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली भारतीय प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे, जो नागरिक अभिनंदन समारोह में हिस्सा लेंगे. मोदी 11 और 12 मई को नेपाल में रहेंगे.
भारतीय वायुसेना के विमान से पीएम मोदी पर पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे और उसके बाद यहां से हलीकॉप्टर से जनकपुर जायेंगे. सरकार द्वारा सार्वजनिक किए गए कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी जनकपुर के जानकी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद मुस्तांग पहुंचेंगे. इसके बाद वह काठमांडो आएंगे. पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये नेपाल की प्रदेश सरकार ने युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है.28अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी का जनकपुर भ्रमण को पूर्णतया व्यवस्थित बनाने के लिए प्रदेश का भौतिक पूर्वाधार तथा यातायात मंत्री जितेन्द्र सोनल, भूमि कृषि तथा सहकारी मंत्री शैलेंद्र साह, जनकपुर उप महानगर पालिका उप मेयर रीता झा व सुरक्षा तथा प्रशासनिक निकाय के प्रमुख ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का स्थल निरीक्षण किया है.
निरीक्षण पर आये यातायात मंत्री सोनल ने कहा है कि मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी जनकपुर आने के बाद सर्वप्रथम जानकी मंदिर में पूजापाठ करने का कार्यक्रम बन रहा है. भ्रमण को सुव्यवस्थित बनाने के लिये जानकी मंदिर के भीतर की व्यवस्था दुरुस्त करने, मंदिर परिसर के बाहरी भाग की साफ सफाई कराने और सुरक्षा के सभी बंदोबस्त को अलर्ट रखने को लेकर मंदिर के महंथ के साथ आवश्यक विचार विमर्श किया. वहीं मंदिर से अभिनंदन स्थल बारह बिगहा मैदान तक के रास्ते की मरम्मती कराकर व्यापक स्तर पर सौंदर्यीकरण कराने हेतु जनकपुर उप महानगरपालिका कार्यालय को विशेष कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया गया है.
जनकपुर आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पीएम के अभिनंदन स्थल बरबिगहा मैदान में भारतीय पीएम के साथ सुरक्षा अधिकारी सहित तीन हेलीकॉप्टर भी रहेगा. जिसके लिये हेलीपैड निर्माण कराने का भी निर्देश दिया गया. फिलहाल 1 सौ मीटर की दूरी पर तीन हेलीपैड निर्माण के लिये तैयारी किया जा रहा है. भारत और नेपाल के सुरक्षाकर्मियों की संयुक्त देखरेख में कार्यक्रम स्थल का नक्शा के अनुसार मंच का मुंह उत्तर दिशा की ओर रखे जाने का निर्णय लिया गया है.
यह भी पढ़ें-
बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और जदयू नेता उदय नारायण चौधरी ने छोड़ी पार्टी, कहा- साल भर से…