14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेज प्रताप की शादी को लेकर खुलकर बोले तेजस्वी, कहा- मैं इस बात के लिए अधिकृत…

पटना : बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार के मुखिया लालू यादव के बड़े बेटे और राजद नेता के साथ बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रहे तेज प्रताप यादव एक बार फिर अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं. मीडिया में गुरुवार से ही खबरें चल रही हैं कि तेज प्रताप यादव की शादी ठीक […]

पटना : बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार के मुखिया लालू यादव के बड़े बेटे और राजद नेता के साथ बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रहे तेज प्रताप यादव एक बार फिर अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं. मीडिया में गुरुवार से ही खबरें चल रही हैं कि तेज प्रताप यादव की शादी ठीक हो गयी है और सगाई की तिथि भी तय हो गयी है. तेज प्रताप की शादी और उससे जुड़े सवालों पर तेजस्वी यादव ने मीडिया को अपनी प्रतिक्रिया दी. तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी हम यह नहीं कह सकते हैं. तेजस्वी यादव ने हंसते हुए कहा कि हम इस बात को लेकर अधिकृत नहीं हैं. माता-पिता जहां तय करेंगे, जिस दिन तय करेंगे, उस दिन बेटे का फर्ज होगा शादी करना.

तेजस्वी से जब पूछा गया कि 18 को सगाई है, तो उन्होंने कहा कि आप लोगों को जानकारी है, हम तो इतना ही कहेंगे कि कोई भी यदि शादी विवाह अपने घर में करेगा, कोई छुपा के तो नहीं करेगा. बता ही देगा आपको. आप लोगों यानी मीडिया से रेगुलर हमलोग टच में रहते हैं. यह पूछने पर कि होने वाले ससुर ने डेट बता दिया है. उस पर बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि हम अभी कैसे कहें कि कौन हैं, उनके होने वाले ससुर. तेजस्वी ने कहा कि यदि चंद्रिका जी हैं, तो हैं, वह हमारे पुराने पार्टी के नेता भी हैं. वह दारोगा जी के बेटे हैं. दारोगा जी भी मुख्यमंत्री रह चुके हैं. तेजस्वी ने कहा कि हम जब अधिकृत नहीं नहीं हैं, तो उस पर टिका-टिप्पणी क्या करें.

तेजस्वी ने कहा कि सबसे पहले चिराग पासवान जी और मुख्यमंत्री नीतीश के बेटे निशांत जी और तेज प्रताप जी की पहले शादी हो जाये. उसके बाद हमलोग विचार करेंगे. गौर हो कि चंद्रिका राय बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय के बेटे और परसा विधानसभा क्षेत्र से राजद के विधायक हैं. दरोगा राय बिहार के दसवें मुख्यमंत्री थे. वे 16 फरवरी 1970 से लेकर 22 दिसंबर 1970 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे. चंद्रिका राय के तीन बच्चे हैं, जिसमें दो बेटियां और एक बेटा है. उनका परिवार दिल्ली में रहता है. तेज प्रताप की शादी चंद्रिका राय की बड़ी बेटी ऐश्वर्या के साथ होगी. जानकारी के मुताबिक ऐश्वर्या की स्कूली शिक्षा पटना में हुई, जबकि उच्च शिक्षा दिल्ली में हुई. उन्होंने दिल्ली से परास्नातक किया है.

तेज प्रताप यादव की सगाई की तिथि भी तय हो चुकी है और रिंग सेरेमनी अप्रैल माह के अंत में एक भव्य कार्यक्रम के आयोजन के साथ होगी. जबकि, मई महीने के दूसरे सप्ताह में तेज प्रताप के सात फेरे लेने की संभावना है. तेज प्रताप की शादी तय होने की खबर जैसे ही मीडिया में वायरल होने के साथ ही राजद समर्थकों में भी शादी को लेकर उत्सुकता बढ़ गयी. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसको लेकर पोस्ट किया और अपने कमेंट भी शेयर किये हैं.

यह भी पढ़ें-
लालू अपने संदेश के माध्यम से साध रहे हैं बिहार की सियासत, समर्थकों पर पड़ रहा है व्यापक प्रभाव, जानें

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel