10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय पत्रकारों की हत्या पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने जाहिर की चिंता

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने भारत में दो पत्रकारों की हत्या और विश्वस्तर पर मीडियाकर्मियों के लिए उत्पन्न हो रही हिंसा के प्रति चिंता जाहिर की है. महासचिव के उप प्रवक्ता फरहान हक ने कहा, ‘‘हम निश्चित तौर पर विश्व में कहीं भी पत्रकारों के खिलाफहो रहे किसी भी तरह के […]

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने भारत में दो पत्रकारों की हत्या और विश्वस्तर पर मीडियाकर्मियों के लिए उत्पन्न हो रही हिंसा के प्रति चिंता जाहिर की है. महासचिव के उप प्रवक्ता फरहान हक ने कहा, ‘‘हम निश्चित तौर पर विश्व में कहीं भी पत्रकारों के खिलाफहो रहे किसी भी तरह के उत्पीड़न और हिंसा को लेकर चिंतित हैं. इस मामले में भी हमारा रुख यही है.’ भारत में दो पत्रकारों की हत्या के मामले पर संयुक्त राष्ट्र की प्रतिक्रिया पूछे जाने पर फरहान हक ने यह जवाब दिया.

मध्य प्रदेश के भिंड जिले के एक स्थानीय टेलीविजन चैनल में काम करनेवाले 35 वर्षीय संदीप शर्मा की ट्रक से कुचल कर हत्या कर दी गयी थी. अवैध रेत खनन पर स्टिंग ऑपरेशन करने के बाद संदीप ने अपनी जान को खतरा बताया था. वहीं दूसरी ओर, ‘हिंदी डेली’ के पत्रकार नवीन निश्चल की भोजपुर जिले में एक एसयूवी द्वारा कुचल कर हत्या कर दी गयी. मालूम हो कि परिवार ने आरोप लगाया है कि पत्रकार की हत्या के पीछे गांव के पूर्व प्रधान के पति का हाथ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें