पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि बिहार की जानता अब मूर्ख बनने वाली नहीं है . अब जनता जात, पात और धर्म से उठ कर फैसला करती है. तेजस्वी प्रसाद यादव अब बिहार की जनता को इमोशनल ब्लैकमेल करना बंद करें. जनता को 15 सालों तक लालू प्रसाद ने जात, पात और धर्म व फसाद में फंसाये रखा.
कभी बिहार के विकास के लिए नहीं सोचा. अब जब बिहार विकास की रफ्तार पकड़ चुका है तो उनके पुत्र तेजस्वी यादव इमोशनल ब्लैकमेल कर रहे हैं. अब जनता अपने ऊपर इमोशनल अत्याचार नहीं सहेगी. सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव के परिवारवाद को जनता ने सोचा है, समझा है और जाना है. कुछ भी छुपा हुआ नहीं है, सब शीशे की तरह साफ है. तेजस्वी सफाई क्या देंगे. बिहार की जनता जानती है कि कैसे अकूत संपत्ति इक्ठ्ठा किया है. जनता ने समझ लिया है कि किस तरह से लोगों को धोखा देने का काम लालू परिवार ने किया है.
जनता ने अब सोच लिया है कि अब बिहार में कोई नवीं पास व्यक्ति प्रतिनिधित्व नहीं करेगा. बिहार की जनता ने साफ कर दिया है कि बिहार में बस एक ही नाम विकास का है वो है नीतीश कुमार है. सिंह ने कहा है कि ईवीएम खराबी का मामला कोई नयी बात नहीं है. ईवीएम हर चुनाव में खराब होता रहा है और बनता रहा है.