Advertisement
बिहार : भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से मिला लावारिस बैग का जखीरा, आठ पिस्टल, 16 मैगजीन बरामद
पटना/ खगौल : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर गुरुवार को दानापुर स्टेशन पर की गयी सुरक्षा की पुख्ता का फायदा हुआ. भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से तलाशी के दौरान आठ पिस्टल, सोलह मैगजीन और पचास जिंदा कारतूस बरामद किये गये. इतनी संख्या में मिले असलहे से रेलवे पुलिस अफसर दंग रहे गये. ये सभी बरामदगी एक लावारिस […]
पटना/ खगौल : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर गुरुवार को दानापुर स्टेशन पर की गयी सुरक्षा की पुख्ता का फायदा हुआ. भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से तलाशी के दौरान आठ पिस्टल, सोलह मैगजीन और पचास जिंदा कारतूस बरामद किये गये. इतनी संख्या में मिले असलहे से रेलवे पुलिस अफसर दंग रहे गये. ये सभी बरामदगी एक लावारिस बैग से की गयी.
पुलिस की प्रारंभिक जांच में साफ हो गया है कि ये हथियार नक्सली गिराेह के प्राथमिक सदस्यों के लिए हो सकते हैं. हालांकि यह प्रारंभिक आकलन है. दरअसल पुलिस की इस आशंका के पीछे ट्रेन रूट है, जो नक्सली इलाके से होकर गुजरता है. अलबत्ता यह साफ हो गया कि इस तरह हथियारों की आपूर्ति पहले से चली आ रही होगी.
रेलवे पुलिस सूत्रों के मुताबिक 12:45 बजे ट्रेन संख्या 13401 भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म संख्या-पांच पर रुकी, तो जीआरपी की टीम शराब की तलाशी को लेकर डिब्बे में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इसी दौरान महिला
डिब्बे में एक लावारिस बैग बरामद किया गया. बैग मिलते ही जीआरपी जवानों ने आस-पास बैठी महिलाओं से पूछताछ शुरू किया, लेकिन कोई महिला बैग से संबंधित जानकारी नहीं दे सकी. इसकी छानबीन करने पर अर्धनिर्मित आठ पिस्टल, 16 मैगजीन और 50 जिंदा कारतूस मिले.
इसके बाद रेल पुलिस की हाथ-पांव फुलने लगे. बताया जा रहा है किट्रेन मुंगेर होते हुए आती है. इससे नक्सली संगठन के हथियार होने की आशंका लगायी जा रही है.
हालांकि, प्रभारी रेल एसी के निर्देश पर टीम गठित की गयी है, अज्ञात लोगों पर दर्ज की गयी प्राथमिकी की तहकीकात शुरू कर दी गयी है, ताकि शीघ्र मामले की तह तक पहुंचा जा सके. दानापुर जीआरपी के इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि एक लावारिस बैग से प्लास्टिक के थैले में बड़ी संख्या में पिस्टल, मैगजीन और कारतूस मिले. हालांकि सप्लायर को गिरफ्तार नहीं किया जा सका.
ट्रेन भागलपुर से मुंगेर होते हुए दानापुर आती है. मुंगेर नक्सली प्रभावित क्षेत्र है, इसलिए आशंका बनती है कि नक्सली संगठनों का हथियार हो. हालांकि, प्राथमिकी दर्ज कर हर पहलू पर छानबीन शुरू कर दी गयी है.
मो फरोगुद्दीन, प्रभारी रेल एसपी, पटना जिला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement