पटना : राज्यसभा चुनाव को लेकर बिहार सरकार के संसदीय कार्य मंत्री और जदयू नेता श्रवण कुमार नेअाज बड़ा बयानदियाहै. राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंगको लेकर जारी चर्चाओंकेसंबंध में पूछेगये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, कौन क्या करता है यह देखने वाली बात होगी. राजनीति पल पल बदलती है. इसलिए इंतजार करना चाहिए.
संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि राज्यसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो गया है. हमारी पार्टी के पास जो संख्या बल है, हम उसके अनुसार तैयारी करेंगे. वहीं, जोड़-तोड़ की राजनीति पर संसदीय मंत्री ने कहा कि राजनीति संभावनाओं का खेल है. देखिए आगे क्या होता है.
वहीं बिहार में शराबबंदी को लेकर संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि किसी भी कानून में शराब पीने की छूट नहीं है. मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार ने बिहार में जब शराबबंदी को लागू किया था उस समय ठोक बजा के किया है. अगर कोई कानून तोड़ेगा उस पर सख्त कार्रवाई होगी. साथ ही मंत्री ने कहा कि शराबबंदी को जो लोग चुनौती देगा आने वाले समय मे जनता उन्हें जवाब देगी.