Advertisement
बिहार : कदाचार में 104 निष्कासित 21 फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार
पटना : बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा दूसरे दिन गुरुवार को राज्य के सभी 1426 केंद्रों पर शांतिपूर्ण रही. कड़ी सुरक्षा के बावजूद राज्य के विभिन्न जिलों में कदाचार के आरोप में 104 परीक्षार्थी पकड़े गये, जिन्हें निष्कासित कर दिया गया. कदाचार के आरोप में पकड़े गये परीक्षार्थियों की संख्या सारण जिला में […]
पटना : बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा दूसरे दिन गुरुवार को राज्य के सभी 1426 केंद्रों पर शांतिपूर्ण रही. कड़ी सुरक्षा के बावजूद राज्य के विभिन्न जिलों में कदाचार के आरोप में 104 परीक्षार्थी पकड़े गये, जिन्हें निष्कासित कर दिया गया. कदाचार के आरोप में पकड़े गये परीक्षार्थियों की संख्या सारण जिला में सर्वाधिक 27 रही. विभिन्न जिलों में वास्तविक परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहे 21 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये. उन्हें गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है.
यह जानकारी बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी. सभी केंद्रों पर पूरी सख्ती के बीच परीक्षा कदाचारमुक्त रही. निर्धारित समय से परीक्षा का संचालन हुआ. पहली व दूसरी पाली में 80 अंक के विज्ञान (भौतिकी, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान) विषय की परीक्षा हुई.
सारण में निष्कासन तीन दिनों में सवा सौ के पार
पटना. इंटरमीडिएट की परीक्षा की ही तरह मैट्रिक में भी निष्कासन के मामले में सारण जिला में लगातार तीसरे दिन सर्वाधिक निष्कासन हुए हैं. इस जिले में पहले दिन 35 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये थे.
जबकि दूसरे दिन यह संख्या बढ़ कर 64 पहुंच गयी. तीसरे दिन शनिवार को भी कदाचार करते पकड़े गये 27 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये. इस तरह निष्कासित किये गये परीक्षार्थियों की संख्या अब तक 126 पहुंच गयी है.
आज की परीक्षा व समय
पहली पाली (सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 बजे) : गणित
दूसरी पाली (दोपहर 2:00 से शाम 5:15 बजे) : गणित
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement