पटना : जापान की पांच दिवसीय यात्रा के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार की दोपहर पटना लौट आये. पटना एयरपोर्ट पर राज्य सरकार के कई मंत्रियों, पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं गाजे-बाजे के साथ उनका भव्य स्वागत किया. पटना एयरपोर्ट पर संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार, शिक्षा एवं विधि मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, गन्ना उद्योग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद आलम और सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने फूलों का बुके देकर सीएम का स्वागत किया.
मुख्यमंत्री की जापान यात्रा का संस्मरण जानने के लिए इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया की बड़ी टीम भी एयरपोर्ट पर लाइव ओवी वैन के साथ मौजूद थी,वह बगैर किसी से बात किये निकल गये.
इस मौके पर विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, विधान पार्षद संजय सिंह उर्फ गांधी जी, विधान पार्षद विजय मिश्र विधान पार्षद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, विधान पार्षद नीरज कुमार, राज्य खाद्य निगम के सदस्य नंद किशोर कुशवाहा, जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन, युवा जदयू के ओमप्रकाश सिंह सेतु, नवीन कुमार आर्या, अिनल कुमार सहित एनडीए गठबंधन के कई नेताओं ने भी मुख्यमंत्री को गुलदस्ता भेंट किया.
