13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

135 निष्कासित, 9 फर्जी परीक्षार्थियों पर बिहार बोर्ड ने किया केस, सारण में सर्वाधिक 64 पकड़ाये

पटना : बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा दूसरे दिन गुरुवार को राज्य के सभी 1426 केंद्रों पर शांतिपूर्ण रही. कड़ी सुरक्षा के बावजूद राज्य के विभिन्न जिलों में कदाचार के आरोप में 135 परीक्षार्थी पकड़े गये, जिन्हें निष्कासित कर दिया गया. कदाचार के आरोप में पकड़े गये परीक्षार्थियों की संख्या सारण जिला में […]

पटना : बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा दूसरे दिन गुरुवार को राज्य के सभी 1426 केंद्रों पर शांतिपूर्ण रही. कड़ी सुरक्षा के बावजूद राज्य के विभिन्न जिलों में कदाचार के आरोप में 135 परीक्षार्थी पकड़े गये, जिन्हें निष्कासित कर दिया गया.
कदाचार के आरोप में पकड़े गये परीक्षार्थियों की संख्या सारण जिला में सर्वाधिक 64 रही. दूसरी ओर विभिन्न जिलों में वास्तविक परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहे नौ फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये. उनमें सुपौल जिला में तीन, मधेपुरा व गया में दो-दो तथा रोहतास व लखीसराय में एक-एक व्यक्ति शामिल है. उन नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकि दर्ज करायी गयी है. यह जानकारी बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी. उन्होंने बताया कि राज्य के सभी केंद्रों पर पूरी सख्ती के बीच परीक्षा कदाचारमुक्त रही.
दोनों पालियों में निर्धारित समय से परीक्षा का संचालन हुआ. पहली पाली व दूसरी पाली में 80 अंक के सामाजिक विज्ञान (इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र) विषय की परीक्षा हुई.
शिक्षा मंत्री ने किया कई केंद्रों का निरीक्षण: परीक्षा के दूसरे दिन शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने पटना के कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. एएन कॉलेज परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते हुए मंत्री ने परीक्षा के इंतजामों को संतोषजनक बताया. उन्होंने शिक्षकों व अधिकारियों को नियमों का पालन करने के लिए सराहना की.
आज की परीक्षा व समय
पहली पाली
l(सुबह 9:30 से दोपहर 12:15 बजे) : विज्ञान (भौतिकी, रसायन, जीव)
lओएमआर शीट जमा करने का समय : सुबह : 10:45 बजे
दूसरी पाली
l(दोपहर 2:00 से शाम 4:45 बजे) : विज्ञान (भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान)
lओएमआर शीट जमा करने का समय : दोपहर 3:15 बजे
किस जिले में कितने निष्कासित
सारण 64
भोजपुर 10
वैशाली 08
समस्तीपुर 08
लखीसराय 07
बक्सर 05
नवादा 04
औरंगाबाद 03
नालंदा 03
सीवान 03
जमुई 03
बेगूसराय 03
कैमूर 02
शेखपुरा 02
पूर्णिया 02
मुंगेर 01
मधेपुरा 01
रोहतास 01
गया 01
जहानाबाद 01
अरवल 01
सहरसा 01
मधुबनी 01
दूसरे दिन भी केंद्रों पर जूता-मोजा बना परेशानी
बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में दूसरे दिन भी काफी सख्ती रही. गहन जांच के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करने दिया गया. बोर्ड के आदेश व सख्ती के बावजूद कई परीक्षार्थी जूता-मोजा पहन कर केंद्रों पर पहुंचे, इस कारण उन्हें परेशानी झेलनी पड़ी. परीक्षा केंद्र के बाहर ही जूते खोलने पड़े.
फिर अभिभावकों के पास उसे छोड़ा या जगह तलाश कर सुरक्षित करने का प्रयास किया और नंगे पांव ही केंद्र के अंदर गये. हालांकि परीक्षा के पहले दिन गुरुवार को सख्ती के बाद जूते पहन कर आनेवाले परीक्षार्थियों की संख्या में कुछ कमी आयी. परीक्षार्थियों ने बताया कि इस दिन भी केंद्र के अंदर काफी सख्ती बरती गयी. हिलने तक की भी इजाजत नहीं थी. दोनों पालियों में निर्धारित समय से परीक्षा का शांतिपूर्ण संचालन हुआ.
नेत्रहीन परीक्षार्थी देंगे संगीत व गृह विज्ञान की परीक्षा
मैट्रिक परीक्षा में नेत्रहीन परीक्षार्थियों के लिए शुक्रवार, 23 व 24 फरवरी को क्रमश: संगीत व गृह विज्ञान विषय की परीक्षा का आयोजन किया गया है.
शुक्रवार को वे विज्ञान विषय के बदले संगीत और शनिवार को गणित के बदले गृह विज्ञान विषय की परीक्षा देंगे. वे शुक्रवार, 23 व 24 फरवरी को क्रमश: संगीत व गृह विज्ञान विषय की परीक्षा देंगे. बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि जिन नेत्रहीन परीक्षार्थियों को लेखक उपलब्ध कराये गये हैं, उन्हें परीक्षा में निर्धारित समय से प्रति घंटा 10 मिनट अतिरिक्त समय दिये जाने का भी प्रावधान है.
कई केंद्रों पर वीक्षकों ने नहीं किया योगदान, सूची तलब
इंटर की ही तरह मैट्रिक की परीक्षा में भी बहाने बना कर कई वीक्षकों ने योगदान नहीं किया है. बताया जाता है कि परीक्षा ड्यूटी से बचने के लिए उनके द्वारा अस्वस्थता, घर में शादी समेत अन्य बातें कही जा रही हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने केंद्राधीक्षकों ऐसे वीक्षकों की सूची तलब की है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि कुछ वीक्षकों द्वारा बतायी गयी मजबूरी जायज भी है. जिन केंद्रों पर वीक्षकों की कमी हो रही है, वहां आवश्यकता के अनुसार वीक्षक उपलब्ध कराये जा रहे हैं, ताकि परीक्षा संचालन में किसी तरह की परेशानी न हो.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel