12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PU छात्र संघ चुनाव : काउंटिंग में गड़बड़ी का आरोप, छात्र संगठनों ने की शिकायत, देखें…VIDEO

पटना : पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ (पुसु) चुनाव के लिए अाज मतदान खत्म हो गया है. चुनाव में कुल 42.52 फीसदी छात्रों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. कुल 19, 870 में से 8, 458 छात्र-छात्राओं ने अपने मत का प्रयोग किया. मतदान के बाद दोपहर साढ़े तीन बजे से काउंटिंग शुरूहुई और शाम […]

पटना : पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ (पुसु) चुनाव के लिए अाज मतदान खत्म हो गया है. चुनाव में कुल 42.52 फीसदी छात्रों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. कुल 19, 870 में से 8, 458 छात्र-छात्राओं ने अपने मत का प्रयोग किया. मतदान के बाद दोपहर साढ़े तीन बजे से काउंटिंग शुरूहुई और शाम सात बजे सेपरिणाम आने शुरू हो गये. इन सबके बीच छात्र संगठनों ने काउंटिंग में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए इस बारे में अपनी शिकायत दर्ज करायी है.

छात्र संगठनों का आरोप है कि खास प्रत्याशियों को जिताने के लिए साजिश के तहत ऐसा किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि पास होने के बावजूद भी काउंटिंग एरिया में छात्रों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गयी. बताया यह भी जा रहा है कि मीडियाकर्मियों के प्रवेश पर भी रोक लगायी गयी. इस बीच कॉलेज काउंसलर केकुछ सीटों पर नीतजे घोषित हो गये हैं. आर्ट कॉलेज से फिरदौसी कॉलेज काउंसलर चुने गये हैं.वहीं पीजी मानविकी संकाय से अभिषेक राजा कॉलेज काउंसलर बने हैं. दोनों सीटों पर एआईएसएफ के उम्मीदवार विजयी हुए हैं.

मिलनी शुरू हो गयी जीत की बधाई
छात्र संघ चुनाव में कॉलेज काउंसेलर पद के उम्मीदवारों की गिनती पहले ही शुरू हो गयी. कॉलेज काउंसेलर के लिए कॉलेज में ही गिनती शुरू हो गयी. तीन बजे से कई कॉलेज में गिनती शुरू हुई तो कहीं चार-पांच बजे से गिनती शुरू हुई. सबसे पहले कला एवं शिल्प महाविद्यालय के कॉलेज काउंसेलर का रिजल्ट आया, यहां से फिरदौसी बख्श अपने निकट आनंद कुमार को दो वोट से हरा कर विजय हासिल की. यहां लड़ाई काफी कठिन थी. फिरदौसी आर्ट एंड कल्चर स्टूडेंट्स फेडरेशन (एसीएसएफ) के प्रत्याशी थे. एसीएसएफ कॉलेज का ही संगठन था, जो आंदोलन के समय बना था. फिरदौसी को 59, राजद के आनंद कुमार को 57 वहीं एबीवीपी के आडवाणी को 52 मत हासिल हुआ था. वहीं वाणिज्य महाविद्यालय में एनसीपी के मोहित प्रकाश(226 वोट प्राप्त हुआ) 105 वोट से विजयी हुए. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी गौरव कुमार (121 मिला) को हराया.

कॉलेज काउंसेलर के लिए इन्होंने जीत की हासिल
– वाणिज्य महाविद्यालय : मोहित प्रकाश
– वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज : अनुप्रिया
– पटना लॉ कॉलेज : सुमन सौरभ
– कॉलेज ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट : फिरदौसी बख्श
– पीजी ह्यूमैनिटीज : अभिषेक राज
– मगध महिला कॉलेज : अंजलि कुमारी, भाग्य भारती, अनुराधा
– पटना कॉलेज : सत्यम प्रकाश, अंकित कुमार
– बीएन कॉलेज : पीयूष कुमार, मधुसूदन प्रसाद मुकुल
– पटना वीमेंस कॉलेज : मानसी सिन्हा, मदीहा जावेद, सपना कुमारी, प्रगति प्रकाश
– पटना ट्रेनिंग कॉलेज : राज हिमांशु आर्या

सुबह 8 बजे से शुरू हुई थी वोटिंग
इस चुनाव में कुल 28 सीटों के लिए 150 से ज्यादा उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. बता दें कि छात्र संघ चुनाव के लिए वोटिंग शनिवार सुबह आठ बजे से शुरू हो गयी थी, जिसमें पटना विश्वविद्यालय से संबद्ध दस कॉलेजों के 19,600 स्टूडेंट्स वोटर्स थे. इसके लिए राजधानी के विभिन्न कॉलेजों में 46 बूथ बनायेगये थे. कुल मिलाकर सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्वक रहा. 2012 के बाद छात्रसंघ चुनाव होने से विद्यार्थियों में काफी उत्साहित दिखें. चीफ इलेक्शन ऑफिसर प्रो. पीके पोद्दारकेमुताबिक काउंसलर पद के प्रत्याशियों की मतगणना देर शाम तक पूरी कर ली जायेगी. सेंट्रल पैनल की मतगणना आधी रात तक चलने की संभावना है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel