पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इंटर की परीक्षा शुक्रवार को समाप्त हो गयी. अंतिम दिन16फरवरी को औरंगाबाद, सीवान और मधुबनी से एक-एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया. साथ ही प्रदेशभर में शांतिपूर्ण परीक्षा हुई. बिहार बोर्ड की मानें तो परीक्षा के दौरान प्रदेशभर से 985 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. वहीं 24 हजार 700 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.
A total of 985 students have been expelled so far and 25 people have been caught writing exam in place of some other candidate in Bihar Board Intermediate examination
— ANI (@ANI) February 17, 2018
मालूम हो कि परीक्षा 6 से 16 फरवरी तक आयोजित हुई थी. परीक्षा के दौरान सबसे ज्यादा गया जिला से 104 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये. वहीं, दूसरे स्थान पर रहे सारण जिले से 86 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये. मधेपुरा और सहरसा जिला निष्कासन में तीसरे स्थान पर रहा. इन दोनों जिलों से 61-61 परीक्षार्थी निष्कासित कियेगये. सीतामढ़ी, पश्चिम चंपारण और किशनगंज ऐसे जिले, जहां एक भी निष्कासन नहीं हुआ. इंटर परीक्षा के दौरान सबसे ज्यादा निष्कासन 10 फरवरीको अायोजित परीक्षा के दौरान हुआ. इस दिन 210 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. इसमें 198 परीक्षार्थी केमेस्ट्री विषय से थे.
आंकड़े…
कुल परीक्षार्थी की संख्या 1207978
कुल उपस्थिति परीक्षार्थी 11,83278
अनुपस्थित परीक्षार्थी 24,700
कुल निष्कासन 985
फर्जी परीक्षार्थी की संख्या 25
वीक्षक पर प्राथमिकी 03