Advertisement
इन तीनों सीटों पर भाजपा उतारेगी उम्मीदवार, आज कर सकती है प्रत्याशियों के नामों का एलान
पटना : 11 मार्च को अररिया लोकसभा सीट व विधानसभा की जहानाबाद तथा भभुआ सीट पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा सभी सीटों पर अपना उम्मीदवार उतार सकती है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय शुक्रवार की देर रात इसको लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिलेंगे. शनिवार को भी राय राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलेंगे. […]
पटना : 11 मार्च को अररिया लोकसभा सीट व विधानसभा की जहानाबाद तथा भभुआ सीट पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा सभी सीटों पर अपना उम्मीदवार उतार सकती है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय शुक्रवार की देर रात इसको लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिलेंगे. शनिवार को भी राय राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलेंगे. इसके बाद प्रत्याशियों के नामों का एलान होगा. बदले घटनाक्रम में भाजपा जहानाबाद सीट पर भी प्रत्याशी उतार सकती है. मालूम हो कि एनडीए में शामिल जदयू पहले ही उपचुनाव नहीं लड़ने का घोषणा कर चुका है.
हम ने भी भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की है. बताया जा रहा है कि पेच जहानाबाद सीट को लेकर है. पिछली बार रालोसपा ने यहां उम्मीदवार दिया था लेकिन अब रालोसपा भी दो गुट में बंट चुकी है. एेसे में एनडीए को एकजुट रखना भाजपा के लिए बड़ी चुनौती है. इसलिए जो राजनीतिक परिस्थिति बन रही है उसमें लग रहा है कि भाजपा ही अपना कैंडिटेट देगी. पिछले दिनों भाजपा कोर कमेटी की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष व विधानमंडल दल के नेता तथा विधानसभा में विधायक दल के नेता को उम्मीदवार के चयन के लिए अधिकृत किया गया था.
राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात के बाद नित्यानंद राय करेंगे घोषणा
प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय की बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव के साथ इस मुद्दे को लेकर बैठक हो चुकी है. लोकसभा की अररिया सीट के लिए यहां के पूर्व सांसद प्रदीप कुमार प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. पूर्व सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन व पूर्व विधान पार्षद राजेंद्र गुप्ता के भी नामों की भी चर्चा है. इधर, यह भी कहा जा रहा है कि विधान पार्षद दिलीप जायसवाल को भी तैयार रहने के लिए कहा गया है. पार्टी की ओर से कराये गये आंतरिक सर्वे में दिलीप जायसवाल का ही पलड़ा भारी दिख रहा है. भभुआ से निवर्तमान विधायक के परिवार से ही किसी के चुनाव लड़ने की संभावना है.
शनिवार को धुंध पर से पर्दा हटने की पूरी संभावना है.चौथे दिन अररिया व भभुआ से एक-एक नामांकन : बिहार में लोकसभा की एक व विधानसभा की दो सीट के उप चुनाव नामांकन के चौथे दिन दो नामांकन पत्र दाखिल किये गये. अररिया लोकसभा सीट से राजद उम्मीदवार सरफराज आलम ने जबकि भभुआ से निर्दलीय शिवमूरत बिंद ने नामांकन किया. जहानाबाद से कोई नामांकन नहीं हुआ. मालूम हो कि नामांकन प्रक्रिया 20 तक चलेगी.
जहानाबाद से कुंती देवी भाकपा-माले की उम्मीदवार
पटना. भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि आगामी उपचुनाव में जहानाबाद विधानसभा सीट से पूर्व जिला पार्षद कुंती देवी पार्टी की प्रत्याशी होंगी. इस सीट से भाकपा-माले लगातार चुनाव लड़ते आयी है और एक मजबूत पहचान रखती है. अन्य वाम दलों से उन्होंने इस सीट पर समर्थन की मांग की है. माले राज्य सचिव ने कहा कि कुंती देवी इसके पहले नवंबर 2005 में भी जहानाबाद सीट से भाकपा-माले प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ी थीं और काफी सम्मानजनक वोट हासिल किया था. उन्होंने कहा कि बेहद गरीब परिवार से आने वाली कुंती ने जहानाबाद जिले में दलित-गरीबों व महिलाओं के कई आंदोलनों का जुझारू नेतृत्व किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement