Advertisement
बिहार : राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से शहाबुद्दीन बाहर, पत्नी हिना शामिल, राबड़ी को बड़ी जिम्मेदारी
पटना : राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद जेल में बंद हैं. इधर मंगलवार को राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित कर दी गयी. इसमें लालू प्रसाद सहित 83 पदाधिकारी बनाये गये हैं. नवगठित कमेटी में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को इस बार बड़ी जिम्मेदारी देते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. अब राजद की राष्ट्रीय […]
पटना : राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद जेल में बंद हैं. इधर मंगलवार को राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित कर दी गयी. इसमें लालू प्रसाद सहित 83 पदाधिकारी बनाये गये हैं. नवगठित कमेटी में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को इस बार बड़ी जिम्मेदारी देते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. अब राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कुल पांच राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये गये हैं. इस कार्यकारिणी से पहली बार सीवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन को बाहर किया गया है. उनकी जगह उनकी पत्नी हिना शहाब को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल किया गया है.
राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में विधानसभा में विरोधी दल के नेता व लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव, बड़े बेटे व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव, बड़ी बेटी व राज्यसभा सांसद मीसा भारती सहित 82 सदस्यों को शामिल किया गया हैं. पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एसएम कमर आलम ने इसकी विधिवत घोषणा की. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने जेल जाने से पहले संगठन की चुनावी प्रक्रिया पूरी कर ली थी.
लालू प्रसाद को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया था, लेकिल राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा नहीं की गयी थी. जेल में लंबे समय तक खींचने की वजह से पार्टी को चुस्त बनाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी दी गयी. हालांकि इस सूची में अलग से प्रवक्ताओं के नामों की घोषणा नहीं की गयी है.
– तेजस्वी, तेज प्रताप, मीसा समेत कुल 83 लोग कमेटी में िकये गये शामिल
5 उपाध्यक्ष, 9-9 महासचिव व सचिव बने
राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष में रघुवंश प्रसाद सिंह, राबड़ी देवी, शिवानंद तिवारी, मो इलियास हुसैन व मंगनी लाल मंडल शामिल किये गये हैं. राष्ट्रीय प्रधान महासचिव में एसएम कमर आलम, राष्ट्रीय महासचिव जयप्रकाश नारायण यादव, कांति सिंह, विद्यासागर निषाद, ललित यादव, आलोक मेहता, सर्वजीत पासवान, भोला यादव व रणविजय सिंह बनाये गये हैं. राष्ट्रीय कार्यकारिणी में नौ राष्ट्रीय सचिव बने हैं. राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सदस्य के रूप में पूर्व मंत्री जगदानंद सिंह, तेजस्वी प्रसाद यादव, तेजप्रताप यादव व डॉ मीसा भारती, प्रेमचंद गुप्ता सहित 59 को शामिल किया गया हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement