पटना : बिहार की राजधानी पटना मनेर थाना के टोला पर मोहल्ले में दहेज के लिए ससुराल वालों ने एक विवाहिता को केरोसिन तेल छिड़ककर जिंदा जलाडाला. घटना को अंजाम देकर ससुरालपक्ष घर बंद कर फरार ही गये. हत्या की सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने मनेर पुलिस को घटना की सूचना दी. जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने बंद घर का दरवाजा तोड़कर मृतका का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर सदर अस्पताल भेज दिया है.
बता दें कि एक साल पहले यदुवंशी नगर दीघा दानापुर के दिलीप यादव ने अपनी पुत्री सुषमा की शादी मनेर टोला के रामायोध्या राय के पुत्र रेलवे कर्मी संतोष के साथ हुई थी. शादी के बाद से दहेज कम मिलने को लेकर ससुराल वाले विवाहिता के साथ मारपीट और प्रताड़ित करते थे. जबकि मायके वालों ने पंचायत स्तर पर मामले को सलटा दिया था. लेकिन, फिर बुधवार को मारपीट करते हुए विवाहिता को जलाकर मार डाला.
मृतका के परिजनों के बीच चित्कार मची हुई है. इस मामले में मृतका के पिता दिलीप यादव ने मनेर थाना में दहेज के लिए ससुराल वालों के द्वारा जलाकर हत्या किये जाने का मामला दर्ज कराया गया है. वही एएसआई अरुण कुमार ने बताया कि लिखित शिकायत मिली हैऔर मामला दर्ज करलिया गया है.शुरुआती जांच में दहेज को लेकर जलाकर हत्या किये जाने का मामला लग रहा है. फिलहाल जांच के बाद आगे की करवाई की जायेगी. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.