Advertisement
बिहार : पांच लाख युवाओं को उद्यमिता प्रशिक्षण देगी राज्य सरकार : मोदी
पटना : वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि देश में रोजगार करने वालों से ज्यादा रोजगार देने वालों की जरूरत है. इसके मद्देनजर ही केंद्र सरकार ने मुद्रा, स्टार्टअप जैसी स्वालंबन से जुड़ी कई योजनाएं शुरू कर रखी हैं. वह मुख्य सचिवालय स्थित अधिवेशन भवन में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ऋण […]
पटना : वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि देश में रोजगार करने वालों से ज्यादा रोजगार देने वालों की जरूरत है. इसके मद्देनजर ही केंद्र सरकार ने मुद्रा, स्टार्टअप जैसी स्वालंबन से जुड़ी कई योजनाएं शुरू कर रखी हैं.
वह मुख्य सचिवालय स्थित अधिवेशन भवन में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ऋण वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.इस दौरान उन्होंने मुद्रा योजना, स्टूटेंड क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना के 250 लाभार्थियों को ऋण दिया. उन्होंने कहा कि सरकार सभी को रोजगार नहीं दे सकती. ऐसे में स्वरोजगार ही बेहतर विकल्प है. राज्य सरकार जल्द ही पांच लाख युवाओं के लिए उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम चलायेगी, जिसमें व्यापक स्तर पर सभी को ट्रेनिंग दी जायेगी. इन्हें बताया जायेगा कि उद्योग कैसे लगाएं और इसके लिए बैंक से लोन कैसे प्राप्त करें.
उद्योग लगाने और उत्पादन में लोग आगे आये. हमारे राज्य के लोग खेती में तो आगे हैं लेकिन उद्योग में पीछे हैं. बेरोजगारों को ऋण देने के लिए बैंक खासतौर से आगे आएं. उन्होंने कहा कि मुद्रा योजना में अब तक देश में 10 करोड़ 38 लाख लोगों को चार लाख 60 हजार करोड़ लोन दिया गया है. लोन लेने वालों में 76 फीसदी महिलाएं और 50 फीसदी एससी-एसटी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement