नयी दिल्ली : केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को एथेनॉल से चलने वाले ऑटो में बैठकर सवारी की. इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने एथेनॉल से चलने वाले वाहनों के बारे में विस्तार से जानकारी भी ली. इस अवसर पर एथेनॉल से चलने वाली बाइक की भी टेस्टिंग की गयी.
Union Transport Minister Nitin Gadkari & Bihar Chief Minister Nitish Kumar inspected vehicles running on ethanol (alternative fuel) in #Delhi pic.twitter.com/7wKb2NGNFI
— ANI (@ANI) January 31, 2018
गौर हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों दिल्ली दौरे पर आए हुए हैं. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ एथनॉल से चलने वाली गाड़ियों का जायजा भी लिया है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी नेहालही में बताया था कि जल्द ही एथेनॉल और पेट्रोल दोनों से चलने वाली बाइक लॉन्च की जायेगी. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया था कि दो तरह के ईधन से चलने वाली यानी फ्लेक्स इंजन वाली बाइक पेट्रोल के साथ-साथ एथेनॉल से भी चलने में भी सक्षम होगी. इन मोटर साइकिल को 100 फीसद पेट्रोल या 100 फीसद एथेनॉल पर चलाया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि जब अमेरिका, ब्राजील और कनाडा में मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू, फोर्ड या टोयोटा जैसी कंपनियां फ्लेक्स इंजन वाले वाहन चला सकती हैं, तो भारत में ऐसा क्यों नहीं हो सकता है.
दरअसल, सरकार एथेनॉल से चलने वाले वाहनों को तैयार कर महंगे पेट्रोल का विकल्प तलाश रही है. एथेनॉल से वाहनों के चलने से प्रदूषण में भी कमी आयेगी. नितिन गडकरी देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ एथेनॉल जैसे वैकल्पिक ईंधन से चलाये जाने में सक्षम वाहनों को प्रोत्साहन देने की वकालत करते रहे हैं. इसी के मद्देनजर उन्होंने एथेनॉल का उत्पादन बढ़ाने पर भी जोर दिया है.