Advertisement
बिहार : पूछताछ में राबड़ी ने लिया नाम तो फंसे दामाद राहुल यादव
पटना : रेलवे टेंडर घोटाला मामले में आठ नामजद अभियुक्तों में एक पूर्व सीएम राबड़ी देवी से नवंबर, 2017 में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने पटना स्थित कार्यालय में पूछताछ की थी. इस दौरान राबड़ी देवी ने यह बताया था कि उसने एक करोड़ रुपये अपने छोटे दामाद राहुल यादव से लोन के रूप में लिये […]
पटना : रेलवे टेंडर घोटाला मामले में आठ नामजद अभियुक्तों में एक पूर्व सीएम राबड़ी देवी से नवंबर, 2017 में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने पटना स्थित कार्यालय में पूछताछ की थी. इस दौरान राबड़ी देवी ने यह बताया था कि उसने एक करोड़ रुपये अपने छोटे दामाद राहुल यादव से लोन के रूप में लिये थे.
इस जानकारी के आधार पर ही ईडी ने अब राजद प्रमुख लालू प्रसाद के दामाद राहुल यादव (छोटी बेटी रागिनी यादव के पति) को समन भेजा है. पूछताछ के लिए उन्हें 17 जनवरी को नयी दिल्ली स्थित ईडी के मुख्यालय में बुलाया गया है. ईडी इनसे यह जानकारी प्राप्त करना चाहेगी कि क्या सही में उन्होंने लोन के रूप में अपनी सास राबड़ी देवी को एक करोड़ रुपये दिये थे? अगर दिये थे तो उन्होंने ये रुपये कहां से लाये? इन रुपये का सही स्रोत क्या है?
साथ ही ऐसी कौन-सी परिस्थिति या काम पड़ गया, जिसके कारण उनकी सास को लोन लेना पड़ गया था? ये लोन किन नियम-कायदों के तहत दिये गये थे? इन तमाम पहलुओं पर विस्तार से ईडी तफ्तीश करेगी. पूरी जांच के बाद ही यह साफ हो पायेगा कि इन रुपये का उपयोग क्या किया गया और ये रुपये आये कहां से हैं. अगर यह स्पष्ट हो जाता है कि राबड़ी देवी ने ऐसा कोई लोन अपने दामाद राहुल से नहीं लिया है तो उनके खिलाफ एक दूसरा मामला दर्ज हो सकता है. इसका आधार यह होगा कि उन्होंने अपने ही एक करोड़ रुपये दामाद को देकर फिर इसे वापस ले लिये, ताकि अपनी ब्लैक मनी को व्हाइट किया जा सके. अगर लोन की बात सामने आती है तो राहुल को इन रुपये का सही स्रोत बताना पड़ेगा. गौरतलब है कि राहुल यादव यूपी के गाजियाबाद क्षेत्र से सपा के एमएलसी जितेंद्र सिंह यादव के पुत्र हैं.
इससे पहले जब लालू प्रसाद की बड़ी बेटी सांसद मीसा भारती और छोटे बेटे पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए ईडी ने नयी दिल्ली स्थित अपने कार्यालय में बुलाया था तो इस दौरान वे दोनों के साथ मौजूद थे. मीसा भारती और तेजस्वी यादव से जितनी देर तक पूछताछ चली थी, वह उतने समय तक ईडी के गेस्ट रूम में ही बैठे रहे. हालांकि, मीसा भारती और तेजस्वी यादव दोनों को अलग-अलग केस में पूछताछ के लिए ईडी ने बुलाया था. फिर भी हर बार राहुल यादव साथ में मौजूद थे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement