पटना : लालू जेल में बंद हैं, लेकिन बिहार में नेताओं की उन्हीं से जुड़ी बयानबाजी जारी है. इसी क्रम में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. दानिश रिजवान ने लालू यादव को बेगुनाह कहने वाले राजद नेताओं पर तंज कसा है. डॉ. दानिश ने कहा कि शिवानंद तिवारी के गोद में बैठकर लालू यादव को बेगुनाह बताना हास्यास्पद है. हम प्रवक्ता ने कहा कि राजद सुप्रीमो को जेल भेजने वाले शिवानंद वह शिखंडी है जो जिसके साथ जातें है उसका पतन हो जाता है, आजकल वह लालू यादव और राजद के साथ हैं तो लालू यादव का भला कैसे हो सकता है.
दानिश ने कहा कि किस मुंह से राजद नेता चारा घोटाले में लालू यादव के सजा के लिए राजग नेताओं को दोषी मानतें है? जबकि सच्चाई यह है कि उनके ही दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानन्द ने जहां याचिका दायर कर लालू यादव को चारा घोटाले का आरोपी बताया था वहीं दुसरी तरफ कांग्रेस की सरकार ने अपने शासनकाल में पुरे मामले की जांच कर लालू यादव पर चार्जशीट दायर करवाया जिसके आधार पर उन्हें सजा हुई.
उन्होंने कहा कि सजा अगर राजग सरकार के कार्यकाल में हुई तो राजग नेता दोषी कैसे हुए? हम नेता ने कहा कि अगर सही में राजद लालू प्रसाद यादव को बेगुनाह मानती है तो पहले शिवानंद तिवारी को दल से बाहर करें और कांग्रेस के साथ गठबंधन तोड़े तब जाकर थोड़ी बातें समझ में आयेंगी. नहीं तो जाति के नाम पर तनाव फैलाने से राजद का भला नहीं होने वाला और जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी.
यह भी पढ़ें-
लालू के जेल जाने का साइट इफेक्ट : RJD नेताओं ने पकड़ी अपनी राह, घमसान शुरू, जानें