पटना : बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार की राजनीतिक विरासत संभालने को तैयार राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज सुबह केंद्र सरकार और बिहार सरकार पर इशारों-इशारों में तंज कसते हुए बड़ा ट्वीट किया है. तेजस्वी ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर लिखा है कि कंस को लग रहा है कि जेल में बंद कर खतरा कम हो गया, उन्हें नहीं पता कि काल तो अब जन्म लेगा. तेजस्वी के इस ट्वीट के बाद बिहार में एक बार फिर राजनीतिक बयानबाजी तेज होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
कंस को लग रहा है कि जेल में बंद कर खतरा खत्म हो गया। उन्हें पता नहीं कि काल तो अब जन्म लेगा।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 27, 2017
इससे पूर्व मंगलवार को मीडिया से बातचीत में तेजस्वी ने कहा था कि सबसे बड़ी बात है कि बिहार की जनता हमारे साथ है. चारा घोटाला जो है कह सकते हैं कि ये भाईचारा में बदल जाता, अगर लालू जी अपनेडीएनए से समझौता कर लेते. तेजस्वी ने कहा कि अगर लालू जी बीजेपी के साथ हाथ मिला लेते, तो यही लालू जी राजा हरीशचंद्र बन जाते. तेजस्वी ने यह भी कहा कि लालू को फंसाने में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ी भूमिका निभाई है. नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ मिलकर लालू के खिलाफ साजिश रची. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार ने कर्पूरी ठाकुर को गाली देने का काम किया है और बिहार की जनता सब देख रही है.
लालू के जेल जाने के बाद पार्टी के सबसे सक्रिय नेता तेजस्वी यादव लगातार बिहार सरकार और नीतीश के खिलाफ बयान दे रहे हैं. तेजस्वी ने कहा कि भारतीय राजनीति के इस दौर में जो लोग यह सोचते हैं कि लालू जी को जेल में बंद कर देने से मुसीबत टल गयी है, वह भारी गलती कर रहे हैं, क्योंकि खतरा अभी टला नहीं है. उनका काल जन्म लेने वाला है. उन्होंने बीजेपी पर वार करते हुए कहा कि बीजेपी संविधान को नहीं मानती. वह हमेशा से आरक्षण विरोधी रही है. बीजेपी के राज में देश में अघोषित रूप से एमरजेंसी है. सरकार के खिलाफ बोलने वाले पर झूठे मुकदमे होते हैं. ऐसे कई उदाहरण हैं. यह सरकार तानाशाह है. संविधान और हमारा देश खतरे में है. हमारा फर्ज है कि हम संविधान की रक्षा करें.
यह भी पढ़ें-
2017 में बिहार की 20 बड़ी घटनाएं, जो बनी रहीं सुर्खियां, जानें