14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार : रात के अंधेरे में गर्ल्स हॉस्टलों से शुरू हुआ सेक्स रैकेट का धंधा, लड़कियां निकलने के लिए बनाती हैं बहाना

बोरिंग रोड और मछुआ टोली में मौजूद हॉस्टलों से बुलायी जाती हैं लड़कियां पटना : पटना के गर्ल्स हॉस्टल में बड़ा खेल चल रहा है. यहां रहनेवाली लड़कियां रात में किसी-न-किसी बहाने हॉस्टल से निकलती हैं. जिन हॉस्टलों में सख्ती हैं, वहां पर ठोस बहाने बनाये जाते हैं. जैसे रिश्तेदार के घर बर्थ-डे पार्टी है. […]

बोरिंग रोड और मछुआ टोली में मौजूद हॉस्टलों से बुलायी जाती हैं लड़कियां
पटना : पटना के गर्ल्स हॉस्टल में बड़ा खेल चल रहा है. यहां रहनेवाली लड़कियां रात में किसी-न-किसी बहाने हॉस्टल से निकलती हैं. जिन हॉस्टलों में सख्ती हैं, वहां पर ठोस बहाने बनाये जाते हैं. जैसे रिश्तेदार के घर बर्थ-डे पार्टी है. घर जाना है. एक से दो दिन बाद वापस आना है. इसके लिए बाकायदा बैग में कुछ कपड़े लेकर लड़कियां निकलती हैं, जिससे किसी को शक नहीं हो. हॉस्टल से बाहर निकलते ही लक्जरी गाड़ियां खड़ी रहती हैं. रात के अंधेरे में कार से निकलनेवाली लड़कियां पहुंच जाती हैं, जिस्मफरोशी के अड्डे पर.
इस धंधे में नयी लड़कियों को जोड़ने के लिए रैकेट संचालक सब्जबाग दिखाते हैं. उन्हें ग्राहकों के साथ अच्छे होटल, रेस्तरां में खाने-पीने व मौज-मस्ती कराने के बहाने धंधे से जोड़ देते हैं. शुरुआत में अच्छे पैसे मिलते हैं. सूत्रों कि मानें, तो इस धंधे में आनेवाली अधिकतर लड़कियां बोरिंग रोड इलाके और मछुआ टोली के हाॅस्टलों से आती हैं.
हॉस्टल से निकलने का नहीं रखा जाता है ब्योरा : पटना के कुछ हॉस्टल संचालक रजिस्टर ही मेंटेन नहीं करते हैं. कब, कौन लड़की हॉस्टल से निकली, इसका ब्योरा नहीं रखते हैं.कुछ लोग दो रजिस्टर रखते हैं. रात में निकलनेवाली लड़कियाें के ब्योरे को छिपा कर रखा जाता है. ऐसे तमाम खेल होते हैं. हॉस्टल संचालकों का यह ढीलापन लड़कियों के बहकने के लिए काफी है. शुरुआत में अच्छे पैसे मिलने के कारण वे बहक तो जाती हैं, पर बाद में इसके नकारात्मक परिणाम भी नजर आने लगते हैं. अवैध संबंध और गलत संगत की वजह से लड़कियां ब्लैकमेल होती हैं और कई बार सुसाइड जैसे कदम भी उठा लेती हैं. घटना के बाद पुलिस और हाॅस्टल संचालक मिल कर पैसे का लेन-देन करते हैं और घटना के कारणों पर पर्दा डाल देते हैं.
ब्यूटी पार्लर से फ्लैट में शिफ्ट हो गया है धंधा : ब्यूटी पार्लर में चलनेवाला सेक्स रैकेट का धंधा अब कम हो गया है. एसएसपी और उनकी स्पेशल टीम की सख्ती से ब्यूटी पार्लर में यह कृत्य नहीं के बराबर है. लेकिन, यह धंधा पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ. इसे ब्यूटी पार्लर से उठा कर अपार्टमेंट के फ्लैट में शिफ्ट कर दिया गया है. रैकेट संचालक भाड़े पर फ्लैट लेते हैं और शुरू कर देते हैं धंधा.हालांकि, पुलिस पाटलिपुत्र, एजी कॉलोनी, पुलिस कॉलोनी बोरिंग रोड समेत कई स्थानों पर छापेमारी कर सेक्स रैकेट के धंधे का भंडाफोड़ कर चुकी है. 23 दिसंबर को भी बोरिंग रोड में फ्लैट में चल रहे रैकेट को पकड़ा गया है. इसमें दो लोग जेल भेजे गये हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel