17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

11 आइएएस को मिली नयी जिम्मेदारी

राज्य सरकार ने 11 आइएएस अधिकारियों को नयी जिम्मेदारी दी है.इनमें सात अधिकारियों को एसडीओ बनाया गया है.

संवाददाता,पटना राज्य सरकार ने 11 आइएएस अधिकारियों को नयी जिम्मेदारी दी है.इनमें सात अधिकारियों को एसडीओ बनाया गया है. वर्ष 2020 और 2023 बैच के आइएएस अधिकारी हैं. वर्ष 2023 बैच की सेकेंड टॉपर रहीं गरिमा लोहिया को पटना जिले के पालीगंज का एसडीओ बनाया गया है. वर्ष 2020 बैच के आइएएस अधिकारी और पूर्णिया के उपविकास आयुक्त चंद्रिमा अत्री को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में ओएसडी के पद पर तैनात किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. प्रशिक्षण पेज- 2की समाप्ति के बाद वेटिंग फॉर पोस्टिंग में थे अधिकारी व्यवसायिक पाठ्यक्रम प्रशिक्षण पेज- 2 की समाप्ति के बाद अकादमी से वापस आये वर्ष 2023 बैच के सभी आइएएस अधिकारी,फिलहाल सामान्य प्रशासन विभाग में योगदान देकर वेटिंग फॉर पोस्टिंग थे. सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के अनुसार तुषार कुमार को मुजफ्फरपुर पूर्वी, अनिरुद्ध पांडेय को मोहनिया, कृतिका मिश्रा को पूर्वी चंपारण के पकड़ीदयाल,आकांक्षा आनंद को कटिहार के बारसोई ,प्रद्युम्न सिंह यादव को खगड़िया के गोगरी और रोहित कर्दम को शेखपुरा का अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है.वहीं, शिप्रा विजय कुमार चौधरी को शिक्षा विभाग में,नेहा कुमारी को स्वास्थ्य विभाग में और अंजली शर्मा को समाज कल्याण विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel