संवाददाता, पटना
मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 के दूसरे दिन दोनों पालियों में गणित विषय की परीक्षा राज्य के 1677 परीक्षा केंद्रों पर हुई. परीक्षा में आठ जिलों से कदाचार के आरोप में 19 परीक्षार्थी निष्कासित हुए. वहीं, चार जिलों से कुल 11 फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ा गया. इसमें नालंदा, बांका व खगड़िया से तीन-तीन व सुपौल से दो फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये. वहीं, आठ जिलों ने 19 परीक्षार्थी निष्कासित हुए, जिसमें गोपालगंज से छह, गया से तीन, बांका, पूर्वी चंपारण, नवादा, भोजपुर से दो-दो व पटना और मधेपुरा से एक-एक परीक्षार्थी शामिल हैं.परीक्षार्थियों ने मैथ के सवाल को बताया इजी
परीक्षा के दूसरे दिन गणित विषय की परीक्षा हुई. नेत्रहीन परीक्षार्थियों के लिए गणित विषय के बदले 100 अंकों के गृह विज्ञान विषय की परीक्षा प्रथम पाली में आयोजित की गयी. नेत्रहीन परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए निर्धारित समय में प्रति घंटा 20 मिनट अतिरिक्त समय दिया गया. परीक्षा के लिए पूरे राज्य में 15,85,868 परीक्षार्थियों (8,18,122 छात्राएं एवं 7,67,746 छात्रों) ने परीक्षा फॉर्म भरा है. पटना जिला में परीक्षा दोनों पालियों में 71,669 परीक्षार्थियों के लिए 73 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हुई. परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि मैथ के प्रश्न आसान थे. कोई ज्यादा परेशानी नहीं हुई.आनंद किशोर ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण
समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने राजकीय बालक प्लस टू उच्च विद्यालय शास्त्रीनगर एवं राजकीय बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय शास्त्रीनगर का औचक निरीक्षण कर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. औचक निरीक्षण के क्रम में आनंद किशोर ने परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व केंद्राधीक्षक के साथ परीक्षा संचालन की व्यवस्था की समीक्षा की. साथ ही अध्यक्ष ने कुछ परीक्षार्थियों से परीक्षा में पूछे गये प्रश्नों के संबंध में जानकारी भी प्राप्त की.आज द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा
मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2025 के तीसरे दिन प्रथम पाली में द्वितीय भारतीय भाषा के तहत विभिन्न भाषा विषयों की परीक्षा 9:30 बजे से 12:45 बजे तक आयोजित की जायेगी. द्वितीय पाली में भी द्वितीय भारतीय भाषा के तहत विभिन्न भाषा विषयों की परीक्षा दो से 5:15 बजे तक आयोजित की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है