23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लालू प्रसाद यादव अब कभी नहीं करेंगे CM नीतीश कुमार से बात ! ”भूरा-बाल” पर दी सफाई

पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ‘पिछले विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार का कोई नाम नहीं था. हमने वोट ट्रांसफर करवाया. बाद में पलटी मार गया. अब उससे कभी बात नहीं करेंगे.’ राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने शहीद जगदेव राजनैतिक जागरूकता सम्मेलन में उन्होंने […]

पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ‘पिछले विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार का कोई नाम नहीं था. हमने वोट ट्रांसफर करवाया. बाद में पलटी मार गया. अब उससे कभी बात नहीं करेंगे.’ राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने शहीद जगदेव राजनैतिक जागरूकता सम्मेलन में उन्होंने कुशवाहा समाज को खुला ऑफर देते हुए कहा कि ‘उनके लिए हमारे पास दुगुना-तीगुना सीट है. नीतीश कुमार को छोड़ो. अब वह लॉस्ट केस हो गया है. कुशवाहा को हमने कभी नहीं छोड़ा. उनके सम्मान में कोई कमी नहीं की. हमको पांच से 10 फीसदी वोट की जरूरत है. अगर आपलोग साथ आ गये तो 50 फीसदी वोट बढ़ जायेगा.’

लालू प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘सब जगह वही रहना चाहता है. लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा में उसका लीडर है. आरसीपी सिन्हा सारा मैनेज कर रहा है. वह लव में घुस गया, कुश को छोड़ दिया. लालू प्रसाद ने पूर्व मंत्री सह विधायक आलोक मेहता से कहा कि पूरे राज्य में घूम-घूम कर कुशवाहा समाज से युवाओं को तलाश करो, उसे मौका देंगे. कुशवाहा समाज के लोगों से कहा कि सांप्रदायिक रास्ता नहीं पकड़ना है. किसी के कंफ्यूजन में नहीं रहना है. उन्होंने कहा कि बिहार के लेनिन शहीद जगदेव बाबू सिद्धांत के पक्के थे. सामंतों से कोई समझौता नहीं किया. उन्होंने शोषितों, पिछड़ों, दलितों के लिए आवाज बुलंद की थी. हमने कभी नहीं कहा, ‘भूरा बाल’ साफ करो. अब फिर से सबको एकजुट होने की आवश्यकता है, तभी उनके अरमानों का बिहार बनेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel