पटना : बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार के मुखिया और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने जदयू के बागी नेताओं की राज्यसभा सदस्यता रद्द होने के बाद नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. लालू ने बागी नेता शरद यादव और अली अनवर की सदस्यता को राज्यसभा सभापति द्वारा रद्द किये जाने के बाद नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया है. एक क्षेत्रीय चैनल से बातचीत में लालू ने कहा कि शरद और अली अनवर का कसूर क्या था, यह देश की जनता तय करेगी.
लालू ने नीतीश पर हमला करते हुए कहा कि बिहार की जनता सभी बातों का हिसाब लेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ मिलने वाले नीतीश हमारे यहां टीका लगवाने क्यों आते थे. उन्होंने कहा कि वह खुद मेरे और राबड़ी के पास चल कर आये थे और बोला था कि अब हमलोगों का तो राजनीति में बहुत उम्र हो गया है, आने वाला दिन बच्चों का ही है. लालू की बातचीत से साफ लगा कि वह आज भी महागठबंधन टूटने का दर्द भूल नहीं पाये हैं.
लालू ने गुजरात चुनाव के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि मैंने भविष्यवाणी कर दी है. भाजपा की हार निश्चित है, मैंने पहले ही केंद्र सरकार के साढ़े तीन साल शासन में रहने की भविष्यवाणी की थी, जो गुजरात चुनाव में पूरी तरह सही साबित होने जा रही है. उन्होंने कहा कि द्वारिकाधीश की नगरी यानी गुजरात में बहुत जल्द ही जीत हार का फैसला हो जायेगा. लालू यादव इससे पूर्व भी गुजरात चुनाव के बारे में टिप्पणी कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें-
सदस्यता रद्द होने की खबर मिलने के बाद पूरी रात चैन से सोया हूं, सुप्रीम कोर्ट जायेंगे : अनवर

