13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

VIDEO में देखिए, नीतीश का राहुल-लालू पर बड़ा हमला, कहा- लोगों ने मेरा हाथ पकड़ा, मैंने…

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज लोक संवाद के बाद मीडिया से बातचीत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और लालू यादव पर जमकर हमला बोला. नीतीश कुमार ने गुजरात चुनाव पर भी खुलकर बातचीत की और अपने ट्वीट पर भी जवाब दिया. नीतीश कुमार ने लालू यादव का नाम लिए बिना उनपर […]

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज लोक संवाद के बाद मीडिया से बातचीत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और लालू यादव पर जमकर हमला बोला. नीतीश कुमार ने गुजरात चुनाव पर भी खुलकर बातचीत की और अपने ट्वीट पर भी जवाब दिया. नीतीश कुमार ने लालू यादव का नाम लिए बिना उनपर तंज कसा और कहा कि लोगों ने मेरा हाथ पकड़ा था, मैंने किसी का हाथ नहीं पकड़ा और जब पकड़ लिया, तो परेेशान करने लगने थे और हाथ छुड़ाने की कोशिश करने लगे तो मैंने भी एेसे हाथ को छोड़ दिया.

उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने जदयू के अंदरूनी मामले में हस्तक्षेप कर उसे तोड़ने की कोशिश की लेकिन जदयू ने कभी भी कांग्रेस के अंदरूनी मामले में हस्तक्षेप नहीं किया. जदयू का संगठन आज भी मजबूत है और हमारे बीच कोई विवाद भी नहीं है. नीतीश कुमार ने कहा कि गुजरात चुनाव में बीजेपी की ही जीत तय है. उन्होंने कहा कि गुजरात में तो कांग्रेस डरी हुई है. कांग्रेस ने तो गुजरात में मुसलमान को टिकट भी नहीं दिया है. गुजरात के लोग बीजेपी से अलग वोट नहीं देंगे. एक बात दिमाग में रख लीजिए, गुजरात में बीजेपी बहुत मजबूती से चुनाव जीतेगी. बाकी क्या हो रहा है, वह तो होता रहता है. हर साल दो राज्य का चुनाव, तीन राज्य का चुनाव. आप लोग हर चुनाव को मैंडेट मान लेते हैं. एक साथ चुनाव होने का हमने समर्थन किया, लेकिन इसमें अभी वक्त लगेगा.

उन्होंने लालू के सिक्यूरिटी वाले प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि सेंट्रल गवर्नमेंट ने सिक्यूरिटी कम किया, तो क्या-क्या नहीं कहा गया. क्या आरोप नहीं लगाया गया. राज्य सरकार से जेड प्लस मिला हुआ है, एसएसजी की सिक्यूरिटी मिली हुई है. अब केंद्र सरकार वाला घटता है, तो देखिए क्या बोलते हैं. आप लोगों को मालूम है, हम 12 साल से मुख्यमंत्री हैं. हमको कोई सिक्यूरिटी का दर्जा केंद्र सरकार से नहीं मिला हुआ है. हम इसके लिए कभी न सोचते हैं और न उसके बारे में हमारे मन में कोई बात है. यहां तो स्टेट की सिक्यूरिटी मिली हुई है.

नीतीश कुमार ने अपने ट्वीट करने पर कहा कि हमको डर लगता है कि यहां समझ पायेंगे कि नहीं समझ पायेंगे. आप बताइए, मेरे ट्वीट में किसी का नाम है. हमने तो लिख दिया और एक आईना रख दिया है. हमने तो ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया है. बताइए जनेऊ और बिना जनेऊ वाली बात चल रही है. देखिए राजनीति कहां पहुंच गयी है. हमलोग तो जेपी के अनुयायी हैं, उनके नेतृत्व में छात्र आंदोलन हुआ, उन्होंन नेतृत्व संभाला, जेपी आंदोलन, 74 आंदोलन, बिहार आंदोलन. आप जान जाइए, जेपी को एक जगह जनेऊ दिया गया, उन्होंने मना कर दिया और आह्वान किया कि किसी के साथ गैरबराबरी नहीं होनी चाहिए, जनेऊ छोड़ो, तो एक जगह हजारों लोगों ने अपना जनेऊ हटा दिया.

गुजरात चुनाव में राहुल गांधी के मंदिर जाने और जनेऊ के प्रश्न पर नीतीश कुमार ने कहा कि वोट के लिए लोग कहीं चले जायेंगे. उन्होंने कहा कि वैसे हमारा कोई एतराज नहीं है, कोई मंदिर में जाये, तो कोई मस्जिद में जाये, कोई मजार पर जाये और हम तो शुरू से इसके हिमायती रहे हैं. मजार पर सभी समाज के लोग जाते हैं. ऐसे मौके को लोगों ने चुनावी तरिका बना दिया, ऐसा देखा जाता है. उन्होंने कहा कि और पता चला है कि गुजरात में कांग्रेस पार्टी ने मुस्लिम समाज को कम टिकट दिया है. कोई चर्चा सुने हैं और यह भी सुना है कि कांग्रेस के मंच पर भाषण भी नहीं देने दे रहे हैं. अहमद पटेल कहीं दिखते हैं. यह क्या हो रहा है, यह हो क्या रहा है. कांग्रेस को इतनी घबड़ाहट और बेचैनी क्यों है.

यह भी पढ़ें-
लालू की सियासी हंसी का राजनीतिक मतलब, जानकर हैरान हो जायेंगे आप !

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel