पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राह पर चल पड़े हैं. लालू प्रसाद ने सोमवार को ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ट्वीट की तरह बिना किसी का नाम लिये ट्वीट किया है. मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले सप्ताह लगातार पांच दिनों 27 नवंबर से लेकर एक दिसंबर, 2017 तक ट्वीट कर राजद प्रमुख और उनके परिवार के लोगों पर बिना नाम लिए निशाना बनाया था. हालांकि, एक दिसंबर के बाद से नीतीश कुमार ने ट्वीट कर हमला करना बंद कर दिया है. अब सोमवार को लालू प्रसाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राह पर चलते हुए बिना किसी का नाम लिये ट्वीट किया है. लालू प्रसाद ने लिखा है कि कहां है रोटी, कपड़ा, मकान, विकास, युवा, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और रोजगार का विमर्श? कुछ उपलब्धि होगी, तो बतायेंगे ना?
कहाँ है रोटी,कपड़ा,मकान, विकास, युवा, शिक्षा, स्वास्थ्य,कृषि और रोज़गार का विमर्श? कुछ उपलब्धि होगी तो बताएँगे ना?
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 4, 2017
दोनों के बीच का ‘टशन’ सिर्फ ट्विटर तक सीमित नहीं
राजद प्रमुख और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच चल रहा ‘टशन’ सिर्फ ट्विटर तक ही सीमित नहीं है. रविवार तीन दिसंबर, 2017 को उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के बड़े बेटे उत्कर्ष के विवाह समारोह में भी यह ‘टशन’ देखने को मिला. सूबे के दोनों दिग्गज एक-दूसरे से कटे-कटे रहे. समारोह में लालू प्रसाद और नीतीश कुमार के बीच का ‘टशन’ उनके बीच की कुर्सियां भी बयां कर रही थीं. दोनों नेताओं की कुसिर्यों के बीच करीब 25-30 फीट का फासला था. वैवाहिक समारोह में लालू प्रसाद भाजपा नेताओं रविशंकर, शाहनवाज, गिरिराज जैसे दिग्गजों से तो मिले, लेकिन जदयू नेताओं से दूरी विवाह समारोह में भी देखने को मिली. देखना है कि लालू प्रसाद का ट्वीट कितना सियासी रंग दिखाता है?