22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराब के आरोपितों से पटना हाईकोर्ट ने पूछा ये सवाल, नीतीश ने कहा, शराब के धंधेबाजों को पकड़वाएं महिलाएं

जमानत पर िरहा आरोपितों को नोिटस जारी करने का आदेश पटना : शराब अधिनियम के तहत 400 लीटर शराब के साथ पकड़े गये अारोपितों को रिकाॅर्ड रूप से पटना हाईकोर्ट से जमानत मिलने पर सुप्रीम कोर्ट ने सभी आरोपितों से पूछा है कि क्यों नहीं उनकी जमानत को रद्द कर दिया जाये. राज्य के महाधिवक्ता […]

जमानत पर िरहा आरोपितों को नोिटस जारी करने का आदेश
पटना : शराब अधिनियम के तहत 400 लीटर शराब के साथ पकड़े गये अारोपितों को रिकाॅर्ड रूप से पटना हाईकोर्ट से जमानत मिलने पर सुप्रीम कोर्ट ने सभी आरोपितों से पूछा है कि क्यों नहीं उनकी जमानत को रद्द कर दिया जाये.
राज्य के महाधिवक्ता ललित किशोर ने सोमवार को बताया कि सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति एसए बोबड़े और न्यायमूर्ति मोहन एम शांतागोरर की खंडपीठ ने बिहार सरकार की ओर से दायर एसएलपी पर सुनवाई करते हुए उक्त निर्देश दिया है.
गौरतलब है कि नये शराबबंदी कानून के मामले में एक ही दिन में पटना हाईकोर्ट ने सैकड़ों जमानत याचिकाएं मंजूर करते हुए कई अारोपितों को जमानत दे दी थी. उनमें कुछ अारोपित ऐसे थे, जिनके पास 400 लीटर से अधिक मात्रा में शराब बरामद की गयी थी. ऐसे ही छह मामलों में जमानत दिये जाने के पटना हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ राज्य सरकार ने आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देते हुए एसएलपी दायर किया था. उन सभी छह मामलों की एक साथ सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने जमानत पर रिहा हुए अारोपितों को इस बाबत नोटिस जारी करने का आदेश दिया है.
शराब के धंधेबाजों को पकड़वाएं महिलाएं : सीएम
बेतिया : भितिहरवा आश्रम के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांधी के विचारों को अपनाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि हम गांधी के विचारों को धरती पर उतारना चाहते हैं. यह तो सब जानते हैं गांधी ने चंपारण में सत्याग्रह किया, लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि गांधी ने यहां सिर्फ सत्याग्रह नहीं समाज में बदलाव की भी पहल की.
भितिहरवा की पवित्र भूमि से ही गांधी ने शिक्षा व स्वच्छता के लिए ग्रामीणों खासकर महिलाओं को प्रेरित किया. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने महिलाओं से गांवों में शराब के अवैध धंधे के खिलाफ गोलबंद होने और शराब के धंधेबाजों को पकड़वाने की अपील की.सीएम ने बुनियादी विद्यालय के भवन के लोकार्पण व गांधी आश्रम में बहुउद्देशीय भवन के शिलान्यास किया.
उन्होंने कहा कि गांधी सौ साल पहले चंपारण आये थे. इसमें पंडित राजकुमार शुक्ल ने काफी प्रयास किया था. यहां किसानों पर निलहों का अत्याचार व शोषण हो रहा था. गांधी ने इस जुल्म को समझा और 10 अप्रैल, 1917 को चंपारण आये व सत्याग्रह चलाया, जिसका जबरदस्त प्रभाव पड़ा. इस सत्याग्रह की चर्चा पूरे देश में हुई और आजादी को गति मिली. सत्याग्रह की इस लड़ाई के दौरान गांधी पर मुकदमा भी हुआ. मामले की सुनवाई कोर्ट में हुई. गांधी जी ने जमानत लेने से मना कर दिया. इसकी बाद ऐसी स्थिति बनी कि मुकदमा हटाना पड़ा और तीनकठिया प्रणाली खत्म हुई.
भितिहरवा आश्रम के बारे में सीएम ने कहा कि आज से ठीक सौ पहले बापू ने यहां आश्रम की स्थापना की थी. आज सौ साल बाद हम यहां आये हैं. लेकिन महज मूर्ति लगा देने व कार्यक्रम करने से हमारा संकल्प पूरा नहीं होगा. जरूरी है कि आप गांधी के विचारों को अपनाएं. इसके लिए हम बापू आपके द्वार कार्यक्रम चला रहे हैं. अभी तक 1.20 करोड़ घरों पर दस्तक देकर उनके विचारों को पहुंचाया है. नयी पीढ़ी गांधी के विचारों से परिचित हो, इसके लिए कहानियों का चयन किया गया है. हर स्कूल में प्रार्थना के बाद कथा वाचन किया जायेगा. 11 अक्तूबर से इसकी शुरुआत की जा चुकी है. 10 से 15 फीसदी भी नयी पीढ़ी गांधी के विचारों को अपना लेती है, तो मैं कार्यक्रम को सफल मानूंगा. इससे पूरे देश में बदलाव आयेगा.कार्यक्रम की शुरुआत दीप जला कर की गयी.
21 जनवरी को फिर बनेगी मानव शृंखला : सीएम ने कहा कि बापू सामाजिक बुराइयों को खत्म करना चाहते थे. इसको लेकर आज बिहार से दहेज प्रथा व बाल विवाह को खत्म करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए 21 जनवरी को मानव शृंखला बनायी जायेगी.
उन्होंने कहा कि बापू ने सात सामाजिक बुराइयों के बारे में जानकारी दी थी. इसमें सिद्धात रहित राजनीति, परिश्रम रहित धनोपार्जन, विवेक रहित सुख, चरित्र रहित ज्ञान, सदाचार रहित व्यापार, संवेदना रहित विज्ञान और वैराग्य रहित उपासना शामिल हैं.
समारोह को शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा, पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार, खाद्य आपूर्ति मंत्री मदन सहनी, गन्ना उद्योग मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज आलम, रामनगर विधायक भागीरथी देवी, नरकटियागंज विधायक विनय वर्मा ने भी संबोधित किया. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने स्वागत भाषण व तिरहुत कमिश्नर एचआर श्रीनिवासन ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मंच पर पश्चिमी चंपारण सांसद डॉ संजय जायसवाल, वाल्मीकिनगर सांसद सतीश चंद्र दूबे, चनपटिया विधायक प्रकाश राय व बगहा विधायक राघवशरण पांडेय समेत अन्य नेतागण व पदाधिकारी मौजूद रहे.
अपील
गांवों में गोलबंद होकर रखें नजर
सीएम ने शराबबंदी को लेकर मंच से महिलाओं को गोलबंद होने की अपील की. कहा कि गांधी चाहते थे कि नशामुक्त समाज हो. आज बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. शाम में जो कोलाहल का वातावरण होता था, अब शांित है. लेकिन अब भी कुछ लोग इस बुराई में लगे हैं. चोरी-छिपे शराब मंगायी जा रही है. सिर्फ कानून बना देने से काम नहीं चलेगा. इसे महिलाएं देखें. गांवों में इसको लेकर गोलबंद हों और जो भी इस धंधे में पड़े, उन्हें समझाएं और जो लिप्त हो उन्हें पकड़वाएं.
हंगामा कर रहीं एएनएम को फटकारा
सीएम के संबोधन के दौरान भीड़ में मौजूद कुछ एएनएम कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया. इस पर सीएम ने कहा कि क्यों चिल्ला रही हो? कुछ तो शर्म करो. इतना पवित्र कार्यक्रम चल रहा है और तुम सब हल्ला मचा रही हो. कोई मांग है तो आकर मिलो. संबोधन के बाद सीएम ने एएनएम कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल को बुला कर उनकी शिकायतें सुनीं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel