Advertisement
बिहार बोर्ड की करतूत : मयंक बना माइका, फोटो से लड़का नाम से लड़की
बिहार बोर्ड की करतूत, बोर्ड की रजिस्ट्रेशन सूची में गलतियां ही गलतियां पटना : नाम मयंक, बना दिया माइका. फोटाे से लड़का और नाम लड़की का. विद्यालय दानापुर के प्रखंड का, पर नाम डाल दिया बाढ़. ऐसे एक दो मामले नहीं हैं, बल्कि सैकड़ों बच्चों के मैट्रिक रजिस्ट्रेशन में जेंडर से लेकर ब्लॉक और उनके […]
बिहार बोर्ड की करतूत, बोर्ड की रजिस्ट्रेशन सूची में गलतियां ही गलतियां
पटना : नाम मयंक, बना दिया माइका. फोटाे से लड़का और नाम लड़की का. विद्यालय दानापुर के प्रखंड का, पर नाम डाल दिया बाढ़. ऐसे एक दो मामले नहीं हैं, बल्कि सैकड़ों बच्चों के मैट्रिक रजिस्ट्रेशन में जेंडर से लेकर ब्लॉक और उनके पिता का नाम तक बदल दिया गया है.
कहीं लड़के को लड़की बना दिया गया है, तो कहीं, ब्लॉक और जिला तक बदल दिये गये हैं. यह हाल है मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2018 के लिए रजिस्ट्रेशन सूची का, जिसे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मिलान करने के लिए पोर्टल पर डाला गया है. अब सूची देखते के साथ विद्यालयों के प्राचार्य और परीक्षार्थियों के होश उड़ गये हैं. अन्य जानकारियों में गड़बड़ियाें के साथ ही बच्चों के फोटो और सिग्नेचर तक गायब कर दिये गये हैं. इससे विद्यालयों को यह भी समझ नहीं आ रहा है कि वह किस छात्र या छात्रा की डिटेल है.
स्कूलों की बढ़ गयी परेशानी : मैट्रिक रजिस्ट्रेशन का फॉर्म भरने के बाद बोर्ड द्वारा मिलान के लिए मिली सूची में मिल रही गड़बड़ियों को देख, विद्यालयों के प्रभारियों की परेशानी बढ़ गयी है. वे इसे सुधारने में लगे हैं. पर उनके पास संसाधन का अभाव है. इससे वह कभी साइबर कैफे तो कभी समिति के कार्यालय में पहुुंच कर इसकी शिकायत कर रहे हैं. पहले तो समिति द्वारा जारी पोर्टल खुलने को लेकर परेशानी थी. पोर्टल खुलने के बाद फोटो, सिग्नेचर गायब होने के बाद विद्यालयों में जैसे हड़कंप ही मच गया है.
पठन-पाठन हुआ बाधित : विद्यालयों के प्राचार्य की मानें, तो समिति द्वारा मिली रजिस्ट्रेशन सूची के बाद विद्यालयों में पठन-पाठन तक प्रभावित हो गया है. क्लास टीचर बच्चों को पढ़ाने के बजाय, उनकी सूची मिलान करने में लगे हैं. वहीं, कुछ ऐसे बच्चे भी हैं, जो बीमार पड़ने या अन्य कारणों से विद्यालय नहीं पहुंच पा रहे हैं. उन्हें फोन कर विद्यालय बुलाया जा रहा है.
ताकि रजिस्ट्रेशन विवरणी की जांच कर उसमें सुधार किया जा सके. वहीं, विद्यालयों में कंप्यूटर और इंटरनेट की सुविधा नहीं होने के कारण प्राचार्य को साइबर कैफे में दौड़ लगानी पड़ रही है. रवींद्र बालिका विद्यालय की प्राचार्य कविता चौधरी ने बताया कि विद्यालय में 185 बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया गया है. पर इनमें सभी बच्चों के नाम-पता से लेकर कई गलतियां सामने आ रही हैं.
फोटो और हस्ताक्षर गायब होने की सूचना पर समिति ने लिया संज्ञान
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मैट्रिक और इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2018 के लिए किये एजेंसी द्वारा कराये जा रहे रजिस्ट्रेशन से संबंधित त्रुटियों में सुधार के लिए समिति के वेबसाइट पर अपलोड की गयी रजिस्ट्रेशन विवरणी में त्रुटियों के कारण हो रही परेशानी को देखते हुए समिति की ओर से मैट्रिक और इंटर रजिस्ट्रेशन की तिथि अब 25 नवंबर तक बढ़ा दी गयी है.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि समिति के पास कुछ जिलों से समिति द्वारा जारी विवरणी में फोटो एवं हस्ताक्षर पोर्टल पर अपलोड नहीं होने की शिकायतें मिल रही थीं. समिति द्वारा संज्ञान लेते हुए रजिस्ट्रेशन करने वाली एजेंसी जिसका कार्यदेश पूर्व में रद्द कर दिया गया था. उसे पत्र लिखा कर छात्र-छात्राओं का फोटो एवं हस्ताक्षर शीघ्र लौटाने का निर्देश दिया गया था.
मैट्रिक और इंटर वार्षिक परीक्षा 2018 की तैयारी
शिक्षा पदाधिकारियों से मांगी गयी सूची
पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जारी निर्देशानुसार इस बार मैट्रिक और इंटर वार्षिक परीक्षा 2018 में उन्हीं परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा जो सेंटअप परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षार्थियों को ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा. इसके लिए सभी जिले के शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखा गया है कि वह अपने-अपने जिले के विद्यालयों से सेंटअप परीक्षार्थियों की सूची मंगा कर उसे समिति को भेज सकें.
27 तक देनी होगी परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों की सूची : साथ ही सभी विद्यालयों को समिति द्वारा विज्ञप्ति के माध्यम से विद्यार्थियों की सूची बनाने की जानकारी दी गयी है. इसमें विद्यालयों के प्रधान को इंटर सेंटअप परीक्षा के बाद परीक्षा में शामिल और अनुपस्थित विद्यार्थियाें की अगल-अलग सूची बनाकर भेजनी है.
27 नवंबर तक सूची एक्सेल फॉरमेट में सीडी सहित हॉर्ड एवं सॉफ्ट दोनों कॉपियों में बना कर जिला शिक्षा कार्यालय में हर हाल में जमा कराना होगा. इसकी जिम्मेदारी स्कूल के प्राचार्य की होगी. विदित हो कि इंटर की सेंटअप परीक्षा 14 नवंबर से चल रही है जो मंगलवार को समाप्त हो जायेगी. इसके बाद मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा एक दिसंबर से होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement