पटना : केंद्रीय खाद्य एवं जनवितरण मंत्री रामविलास पासवान ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के छोटे पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव की मुलाकात की ओर इशारा करते हुए आज कहा कि इससे राहुल की छवि बिगड़ेगी. पटना में आज पत्रकारों से बातचीत के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर रामविलास ने कहा कि हाल के दिनों में लोगों के द्वारा राहुल गांधी की छवि सुधरने को लेकर जो भी दावा किया जा रहा है, तो यह और भी चौपट हो जायेगी.
लालू प्रसाद और जदयू के विक्षुब्ध नेता शरद यादव के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाये जाने के बारे में पूछे जाने पर रामविलास ने कहा, मोदी जी की चिंता शरद जी और लालू जी को करने की जरूरत नहीं. पहले इन लोगों को अपने अस्तित्व की चिंता करनी चाहिए. वहीं जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद को कभी मिलने का समय तक नहीं देने वाले राहुल गांधी आज उनके पुत्र (तेजस्वी) के साथ लंच रहे हैं क्योंकि दोनों के सितारे खराब हैं.
उन्होंने राहुल और तेजस्वी दोनों को फ्लॉप बताते हुए कहा कि वे आपस में लंच करें या डिनर, कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. बिहार विधान परिषद सदस्य संजय ने रेलवे टेंडर को लेकर सीबीआइ द्वारा प्राथमिकी दर्ज किये जाने पर तेजस्वी यादव से जनता के बीच जाकर स्पष्टीकरण दिये जाने की मांग को राजद द्वारा ठुकरा दिये जाने की ओर इशारा करते हुए कहा कि यदि तेजस्वी में थोड़ी सी भी नैतिकता होती तो वह उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देते. उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव आज भी जवाब देने के बजाय इधर-उधर की ही बातें कर रहे हैं.