Advertisement
बिहार में मौसम की मार : दिल्ली से आनेवाली संपूर्ण क्रांति सहित यह ट्रेनें रद्द
20 घंटे की देरी से पटना जंक्शन पहुंची कोटा-पटना एक्सप्रेस, यात्रियों को हो रही परेशानी पटना : कुहासे की वजह से सुपरफास्ट व एक्सप्रेस ट्रेनें 13 से 27 घंटों तक विलंब से जंक्शन पहुंच रही हैं. विलंब परिचालन की वजह से मंगलवार को जंक्शन आनेवाली व जंक्शन से गुजरने वाली पांच एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द […]
20 घंटे की देरी से पटना जंक्शन पहुंची कोटा-पटना एक्सप्रेस, यात्रियों को हो रही परेशानी
पटना : कुहासे की वजह से सुपरफास्ट व एक्सप्रेस ट्रेनें 13 से 27 घंटों तक विलंब से जंक्शन पहुंच रही हैं. विलंब परिचालन की वजह से मंगलवार को जंक्शन आनेवाली व जंक्शन से गुजरने वाली पांच एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया गया है. वहीं, जंक्शन आनेवाली अमूमन ट्रेनें घंटों विलंब से पहुंच रही हैं.
स्थिति यह है कि 12 नवंबर वाली अमृतसर-हावड़ा मेल, अर्चना एक्सप्रेस, हिमगिरी एक्सप्रेस, तूफान एक्सप्रेस और सीमांचल एक्सप्रेस मंगलवार को जंक्शन पहुंची. इसके साथ ही जंक्शन से खुलने वाली ट्रेनें निर्धारित समय से रवाना नहीं हो रही हैं. इससे रेल यात्रियों को जंक्शन पर लगातार इंतजार में बैठे रहना पड़ रहा है.
अर्चना व कोटा एक्सप्रेस के यात्रियों को हुई ज्यादा परेशानी : राजेंद्र नगर से जम्मूतवी जाने वाली अर्चना एक्सप्रेस का निर्धारित समय सुबह 7:00 बजे है. इससे इस ट्रेन के यात्री सोमवार की देर रात से ही पटना जंक्शन पहुंचना शुरू कर देते हैं. लेकिन, सुबह में ट्रेन 13:30 घंटे रिशेड्यूल करते हुए रात 8:30 बजे रवाना करने का समय निर्धारित किया गया.
वहीं, पटना-कोटा एक्सप्रेस जंक्शन से दिन में 11:50 में है और रिशेड्यूल कर शाम 4:30 बजे समय निर्धारित किया गया. इसके बाद दूसरी बार रिशेड्यूल करते हुए रात 10:30 बजे निर्धारित किया गया. दोनों ट्रेनों के यात्री निर्धारित समय पर पटना जंक्शन पहुंच गये, लेकिन समय से रवाना नहीं होने से यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा. इससे बड़ी संख्या में रेल यात्री परेशान हुए.
ये ट्रेनें रहीं रद्द
12394 दिल्ली-पटना संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस, 13007 हावड़ा-श्रीगंगा नगर तूफान एक्सप्रेस, 13006 अमृतसर-हावड़ा मेल, 15483/84 अलीपुर द्वार-दिल्ली-अलीपुर द्वार महानंदा एक्सप्रेस
विलंब से जंक्शन पहुंचीं ट्रेनें
अमृतसर-हावड़ा मेल 27:00 घंटे
तूफान एक्सप्रेस 21:00 घंटे
कोटा-पटना एक्सप्रेस 20:00 घंटे
संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 15:30 घंटे
जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरी 14:40 घंटे
जम्मू तवी-राजेंद्र नगर अर्चना 14:15घंटे
अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस 13:45 घंटे
सीमांचल एक्सप्रेस 13:15 घंटे
श्रमजीवी एक्सप्रेस 7:15 घंटे
ब्रह्मपुत्र मेल 7:00 घंटे
मगध एक्सप्रेस 5:45 घंटे
रात में गिरने लगा पारा, शाम के बाद बढ़ रही ठंड
पटना : मौसम में बदलाव लगातार जारी है. मंगलवार को भी सुबह में देर से धूप आयी और दिन का अधिकतम पारा 30 डिग्री व न्यूनतम तापमान 15.1 डिग्री तक गया. शाम होते ही हल्की-हल्की ठंड बढ़ने लगती है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक शुक्रवार के बाद से ठंड बढ़ेगी. सुबह में कोहरा छाया रहेगा और दिन में धूप भी देर से निकलेगी. मंगलवार को गया का अधिकतम पारा 29.2 व न्यूनतम 13.9 डिग्री, भागलपुर का 30.5 डिग्री व 14.8 डिग्री व पूर्णिया का 31.2 डिग्री व 15.0 डिग्री रहा.
20 से ही बंद होंगी गो एयर की दो फ्लाइटें
पटना : गो एयर की फ्लाइट संख्या जी8-134 व जी8-135 को 20 नवंबर से अगले घोषणा तक के लिए बंद कर दिया गया है. गौरतलब है कि एक दिसंबर से दिल्ली जानेवाली गो एयर की फ्लाइट जी8-134 (सुबह 8.25 में पटना से दिल्ली जानेवाली) व जी8-135(सुबह में दिल्ली से पटना आनेवाली) और जी8-218 (रात 8.05 में पटना से दिल्ली जाने वाली ) को बंद करने की तैयारी चल रही थी.
धुंध के गहरा होने से उससे पहले भी इनके बंद होने की बात थी. मंगलवार को धुंध की सघनता को देखते हुए 20 नवंबर से ही सुबह वाली फ्लाइट को बंद करने का एयरलाइन प्रबंधन ने निर्णय लिया है. इसकी टिकट बुकिंग भी बंद कर दी गई है और 14 जनवरी के बाद ही यह दुबारा शुरू होगी.
देर से उड़े 10 विमान और एक फ्लाइट रद्द
पटना. मंगलवार को पटना से दिल्ली जाने वाली 17 फ्लाइट में आठ देर से उड़ीं, जबकि एक रद्द हो गयी. रद्द होने वाली पलाइट गो एयर की जी8-218 थी, जो रात 8.05 में पटना से दिल्ली जाती है. देर होने वाले विमानों में इंडिगो के चार, गो एयर की तीन, जेट एयरवेज की दो और एयर इंडिया की एक फ्लाइट थी. देर होने वाली दो फ्लाइट कोलकाता जा रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement