Advertisement
बिहार बोर्ड का फैसला, इन 18 डीईएलईडी कॉलेजों को मान्यता
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने पटना समेत राज्य के विभिन्न जिलों में स्थित 18 कॉलेजों को शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिए डिप्लोमा इन एलीमेंटी एजुकेशन (डीईएलईडी) की संबद्धता प्रदान कर दी. यह जानकारी बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन को दी. उन्होंने बताया कि बोर्ड के नवगठित […]
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने पटना समेत राज्य के विभिन्न जिलों में स्थित 18 कॉलेजों को शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिए डिप्लोमा इन एलीमेंटी एजुकेशन (डीईएलईडी) की संबद्धता प्रदान कर दी.
यह जानकारी बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन को दी. उन्होंने बताया कि बोर्ड के नवगठित शासी निकाय की पहली बैठक हुई, जिसमें कॉलेजों की संबद्धता, प्रश्नपत्र सेटर के मानदेय में वृद्धि समेत अन्य एजेंडों पर सहमति प्रदान करते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये.
राज्य के विभिन्न जिलों में स्थित 44 कॉलेजों के विद्यार्थियों की तीन सत्र की परीक्षा लंबित होने संबंधी एक सवाल पर बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इसकी जांच चल रही है. संभवत: एक महीने में पूरी हो जायेगी. उल्लेखनीय है कि 44 कॉलेजों को संबद्धता प्राप्त नहीं है. इस कारण सत्र 2014-16, 2015-17 व 2016-18 की परीक्षा लंबित है. इनमें 34 सरकारी व 10 प्राइवेट कॉलेज हैं.
सत्र 2018-20 के लिए इन कॉलेजों को मिली डीईएलईडी की संबद्धता
– ज्ञान प्रकाश स्वामी विवेकानंद टीचर्स ट्रेनिंग बीएड कॉलेज, हरदास बिगहा, पटना
– चंद्रगुप्त मौर्य कॉलेज ऑफ एजुकेशन, सदीसोपुर, बिक्रम रोड, पटना
– प्रतिभा पल्लवन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, मसौढ़ी, पटना
– रघुनंदन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, दानापुर, पटना
– विद्या कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज रसूलपुर, संपतचक, पटना
– आर्यभट्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, रक्सीया, पटना
– बाल्मिकी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, शाहजहांपुर, वैशाली
– बिहार कॉलेज ऑफ एजुकेशन, हाजीपुर, वैशाली
– पूरनमल बजोरिया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, नरगाकोठी, भागलपुर
– न्यू हॉरीजन कॉलेज ऑफ एजुकेशन, कजरेली, भागलपुर
– सांईं कॉलेज ऑफ एजुकेशन, इरकी, जहानाबाद
– मां कमला चंद्रिका जी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, सी नगर, जहानाबाद
– हरिनारायण सिंह इंस्टीट्यूट अॉफ टीचर्स एजुकेशन, सासाराम
– बीएलबीएड कॉलेज रामपुर टोला, औरंगाबाद
– एमपी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, चांदनी चौक, मधेपुरा
– माता मंझारो अजबदयाल सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, जगदीशपुर, भोजपुर
– सांईं बाबा कॉलेज ऑफ एजुकेशन, भेलाही, मुजफ्फरपुर
– डॉ त्रिशूलधारी पांडेय मेमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन, बिहार शरीफ, नालंदा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement