पटना : बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार के मुखिया राजद सुप्रीमो लालू यादव के छोटे बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आम लोगों से जुड़ने के लिए एक अनोखी कोशिश लेकर सामने आये हैं. तेजस्वी यादव ने कमोबेश 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम चाय पर चर्चा की तर्ज पर तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील कर चाय के साथ स्वयं के साथ चर्चा का ऑफर दिया है. तेजस्वी यादव ने आगामी 06 नवंबर को चाय पार्टी का कार्यक्रम रखा है. तेजस्वी यादव 6 नवंबर को आम लोगों के साथ चाय पर चर्चा करेंगे. कार्यक्रम का नाम उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसके बारे में लिखा है कि टी विद तेजस्वी, लेट्स इंटरैक्ट. तेजस्वी यादव ने इसकी जानकारी ट्विटर हैंडल से इस कार्यक्रम की आधिकारिक जानकारी भी दी है.
Let’s meet & talk over cup of tea.. pic.twitter.com/972WpANVdH
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 2, 2017
तेजस्वी यादव ने आम लोग अपनी इच्छा उनसे जाहिर करें, उसके लिए अपना ईमेल एड्रेस भी जारी किया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह उनके साथ चाय पर मिले और चर्चा करें. चर्चा में शामिल होने के इच्छुक लोग इस ईमेल पते पर अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं और शामिल होने के लिए अपनी इच्छा जाहिर कर सकते हैं. ईमेल एड्रेस है tejashwi.teaparty17@gmail.com.तेजस्वी यादव अपनी कम दिनों के राजनीतिक सफर में इस बात को समझ चुके हैं कि सियासत में सिरमौर बनना है तो सोशल मीडिया का सहारा कुछ इस तरह लेना होगा. उन्होंने कहा है कि यह विचार विमर्श के लिए एक बेहतर अवसर है. सोशल मीडिया से जुड़े हुए तमाम वैसे लोग, जो तेजस्वी के विचारों से प्रभावित हैं, वह उनसे मिलकर चर्चा कर सकते हैं.
राजनीतिक जानकार कहते हैं कि हाल के दिनों में जिस तरह राजनीति में अपनी छवि को बेहतर करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल बढ़ा है, उस हिसाब से तेजस्वी की यह पहल कोई आश्चर्य पैदा नहीं करती है. तेजस्वी यादव को अपनी छवि को बेहतर बनाने के साथ आम लोगों के साथ जुड़ने के अलावा उनका विचार जानने का एक बेहतर जरिया है. तेजस्वी यादव की यह पहल कितना रंग लाती है.
यह भी पढ़ें-
रेलवे टेंडर घोटाला : ईडी ने तेजस्वी यादव को फिर भेजा समन, 13 को उपस्थित होने को कहा