Advertisement
बिहार बोर्ड : इंटर-मैट्रिक परीक्षा के पैटर्न में बड़ा बदलाव, अब ऑब्जेक्टिव होंगे हर विषय के 50 फीसदी प्रश्न
पटना : अगले साल होने वाली इंटर व मैट्रिक परीक्षा के पैटर्न में बिहार बोर्ड ने बड़ा बदलाव किया है. दोनों ही परीक्षाओं के सभी विषयों में अब 50 फीसदी सवाल वस्तुनिष्ठ (ऑब्जेक्टिव) यानि एक-एक अंक के पूछे जायेंगे. इनके चार ऑप्शन होंगे, जिनका जवाब परीक्षार्थियों को ओएमआर शीट पर देना होगा. लघु और दीर्घ […]
पटना : अगले साल होने वाली इंटर व मैट्रिक परीक्षा के पैटर्न में बिहार बोर्ड ने बड़ा बदलाव किया है. दोनों ही परीक्षाओं के सभी विषयों में अब 50 फीसदी सवाल वस्तुनिष्ठ (ऑब्जेक्टिव) यानि एक-एक अंक के पूछे जायेंगे. इनके चार ऑप्शन होंगे, जिनका जवाब परीक्षार्थियों को ओएमआर शीट पर देना होगा.
लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों में भी परीक्षार्थियों को अतिरिक्त प्रश्नों का ऑप्शन मिलेगा, ताकि उसमें से चुन कर प्रश्नों का उत्तर दे सकें. सोमवार को बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि परीक्षाफल में सुधार लाने के उद्देश्य से परीक्षा पैटर्न में यह बदलाव किया गया है. गौरतलब है कि पहले इंटर में ऑब्जेक्टिव 40 अंकों के होते थे, जबकि वर्ष 2017 की मैट्रिक परीक्षा में वस्तुनिष्ठ सवाल नहीं पूछे गये थे. प्रैक्टिकल परीक्षा का सेंटर गृह अनुमंडल में होगा.
परीक्षार्थियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए एक विषय की परीक्षा एक से अधिक दिन में भी ली जा सकती है. वहीं, म्यूजिकल प्रैक्टिकल परीक्षा संबंधी निर्णय अभी समिति द्वारा लिया जाना बाकी है.
10 को इंटर, 15 को मैट्रिक का मॉडल पेपर होगा जारी
समिति ने परीक्षार्थियों की तैयारी के लिए मॉडल प्रश्न पत्र तैयार किया है. इसे जल्द ही वेबसाइट पर डाला जायेगा. इंटर का मॉडल पेपर 10 नवंबर को और मैट्रिक का 15 नवंबर तक वेबसाइट पर अपलाेड कर दिया जायेगा. ताकि परीक्षार्थी सेंटअप परीक्षा से पहले मॉडल पेपर के जरिये परीक्षा की तैयारी कर सकें.
इंटर के साथ मैट्रिक परीक्षा में भी ओएमआर शीट का होगा इस्तेमाल
इस बार तीन तरह के होंगे प्रश्न
परीक्षा में तीन तरह के प्रश्न पूछे जायेंगे. इसमें एक अंक के 50 फीसदी सवाल अॉब्जेक्टिव और दो अंक के लघु उत्तरीय और पांच अंक के दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जायेंगे.
केवल भाषा से संबंधित विषयों में पांच से अधिक अंक के प्रश्न पूछे जायेंगे. लघु उत्तरीय में यदि दस प्रश्न के जवाब देने होंगे, तो उसमें कुल 5 प्रश्न अतिरिक्त होंगे, ताकि 15 में से 10 प्रश्न छात्र-छात्राएं अपनी सुविधा के अनुसार चयन कर लिख सकें. वहीं, लघु उत्तरीय में सभी प्रश्नों के साथ एक प्रश्न अथवा में पूछे जायेंगे. इससे परीक्षार्थियाें को परीक्षा में अतिरिक्त प्रश्न की सुविधा मिल जायेगी. इससे परीक्षा का परिणाम बेहतर होगा और प्रतिशत में भी बढ़ोतरी होगी. वहीं, गणित और विज्ञान विषय में न्यूमिरिक्ल्स भी पूछे जायेंगे.
छात्रों को मिलेगा डमी एडमिट कार्ड, करा सकेंगे त्रुटि में सुधार
पटना. इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा, 2018 के एडमिट कार्ड का डमी निकाला जायेगा. इससे रजिस्ट्रेशन से लेकर परीक्षा फॉर्म भरने के दौरान होने वाली त्रुटियों का सुधार डमी एडमिट कार्ड से हो सकेगा.
सोमवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की अोर से आयोजित प्रेस वार्ता में समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस बार परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए समिति ने डमी एडमिट कार्ड जारी करने का निर्णय लिया है . डमी एडमिट कार्ड की त्रुटि सुधारने के बाद बोर्ड द्वारा फाइनल एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा.
डमी एडमिट कार्ड का सत्यापन विद्यालय करेगी. समिति की वेबसाइट पर डमी एडमिट कार्ड अपलोड किया जायेगा. यह सुविधा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही होगी. इसके बाद विद्यालय उसे डाउनलोड कर विद्यार्थियों से चेक करा कर फाइनल चेकलिस्ट तैयार किया जायेगा. इसका सत्यापन विद्यालयों के प्राचार्य द्वारा किया जायेगा. इसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी के जरिये डमी एडमिट कार्ड की चेकलिस्ट की हुई हार्ड काॅपी बिहार विद्यालय समिति को भेजा जायेगा.
02 नवंबर को वेबसाइट पर अपलोड होगा पैटर्न
उन्होंने बताया कि मैट्रिक और इंटर की सेंटअप परीक्षा नवंबर में 14 और 27 से लिया जाना है. बोर्ड ने परीक्षार्थियों के हित में यह भी फैसला लिया है कि सेंटअप परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों का पैटर्न भी बोर्ड परीक्षा के तर्ज पर तैयार किया जाये. इसके लिए इंटर के प्रश्नों का पैटर्न 02 नवंबर तक जबकि मैट्रिक परीक्षा के प्रश्नों का पैटर्न 08 नवंबर तक बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा. इससे परीक्षार्थियों को सेंटअप परीक्षा से पहले पूछे जाने वाले प्रश्नों का पैटर्न समझने में आसानी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement