10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : छठ पूजा में हवाई टिकटों के दाम आसमान पर

28 को दिल्ली के लिए 10 हजार रुपये से अधिक फ्लाइट का किराया पटना : छठ पूजा में दिल्ली व मुंबई जैसे बड़े शहरों से पटना पहुंचनेवाले लोगों की मुसीबत बढ़ने वाली है. इसकी वजह यह है कि छठ पूजा खत्म होने के बाद हवाई टिकटों के दाम आसमान छू रहे हैं. रेल टिकटों की […]

28 को दिल्ली के लिए 10 हजार रुपये से अधिक फ्लाइट का किराया
पटना : छठ पूजा में दिल्ली व मुंबई जैसे बड़े शहरों से पटना पहुंचनेवाले लोगों की मुसीबत बढ़ने वाली है. इसकी वजह यह है कि छठ पूजा खत्म होने के बाद हवाई टिकटों के दाम आसमान छू रहे हैं.
रेल टिकटों की अनुपलब्धता के बाद हवाई टिकटों की कमी से पूजा बाद तत्काल काम पर वापस लौटने की उम्मीद रखने वाले लोग परेशान हो रहे हैं. ट्रैवल कंपनियों की देखें, तो छठ बाद 28 से लेकर 30 तक पटना से दिल्ली व मुंबई के लिए हवाई टिकटों की कीमत न्यूनतम साढ़े 10 हजार रुपये है.
बचे चंद टिकटों की लगातार बुकिंग होने से दाम बढ़ने की ही उम्मीद है. हालांकि 27 अक्तूबर को विमान का किराया कुछ कम है. काम पर तुरंत वापस लौटने की इच्छा रखने वालों को या तो अधिक राशि खर्च करनी होगी या उनको एक नवंबर के बाद का इंतजार करना होगा.
– 27 अक्तूबर को
पटना से मुंबई का किराया
गो एयर10,674
स्पाइस जेट10,866
इंडिगो13,014
-28 अक्तूबर को
पटना से मुंबई का
किराया
गो एयर 13,298-15,139
स्पाइस जेट14,630
इंडिगो14,837
एयर इंडिया16,982
-29 अक्तूबर को
पटना से मुंबई का
किराया
स्पाइस जेट14,630
गो एयरवेज17,000
इंडिगो20,587
-30 अक्तूबर को पटना
से मुंबई का किराया
गो एयर11,943
स्पाइस जेट12,442
इंडिगो13,330
एयर इंडिया14,021
-27 अक्तूबर को पटना
से दिल्ली का किराया
गो एयर5573 -8924
इंडिगो6075 -15,000
जेट एयरवेज9324-15,217
एयर इंडिया13,763
-28 अक्तूबर को पटना
से दिल्ली का किराया
इंडिगो10,752 -12,052
जेट एयरवेज11,743
एयर इंडिया9769
स्पाइस जेट11,350

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें