10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : बुडको जीएम का वेतन बंद, हो सकती है FIR, आज जारी होगी खतरनाक घाटों की सूची

काम में कोताही : आयुक्त ने किया निरीक्षण, गांधी घाट से गाय घाट तक के घाटों पर अब भी 50 फीसदी काम बाकी बैरिकेडिंग, चेंजिंग रूम व शौचालय का नहीं हुआ निर्माण, घाटों पर नहीं बनीं सीढ़ियां पटना : गांधी घाट से गाय घाट तक के बीच में पड़नेवाले नगर निगम व बुडको के घाटों […]

काम में कोताही : आयुक्त ने किया निरीक्षण, गांधी घाट से गाय घाट तक के घाटों पर अब भी 50 फीसदी काम बाकी
बैरिकेडिंग, चेंजिंग रूम व शौचालय का नहीं हुआ निर्माण, घाटों पर नहीं बनीं सीढ़ियां
पटना : गांधी घाट से गाय घाट तक के बीच में पड़नेवाले नगर निगम व बुडको के घाटों पर अब भी 50 प्रतिशत काम बाकी है. ऐसे में शनिवार को प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर व डीएम एसके अग्रवाल ने निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारियों को अंतिम चेतावनी देते हुए सोमवार तक सभी घाटों पर बैरिकेडिंग, शौचालय व चेंजिंग रूम बनाने का निर्देश दिया.
वहीं, काम में कोताही के आरोप में बुडको जीएम के वेतन को रोकने का निर्देश प्रमंडलीय आयुक्त ने दिया. उन सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को, जो कि नगर निगम व बुडको की काम को देख रहे हैं, उनको 22 अक्तूबर तक घाटों का काम पूरा नहीं होने पर प्राथमिकी दर्ज करने को निर्देश दिया है. आनंद किशोर ने कहा कि घाटों पर छठ पूजा करने आये सभी श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके लिए जरूरी है कि सभी काम को समय पर पूरा किया जाये. घाटों पर बन कर तैयार हुए सभी शौचालय को साफ कर उसे खोलने का निर्देश दिया गया है. जिन घाटों पर वाच टावर नहीं बना है, वहां रविवार शाम तक बना दिया जाये.
प्रमंडलीय आयुक्त ने दिये अधिकारियों को निर्देश
सभी सेक्टर पदाधिकारी व घाट के लिए चिह्नित पदाधिकारी अपनी देखरेख में घाट पर मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ घाट व पहुंच पथ की मरम्मति तथा रोशनी की व्यवस्था कराएं.
गांधी घाट के निरीक्षण के क्रम में पर्यटन विभाग के कर्मियों को गांधी घाट की सीढ़ियों से जो जेटी का ऐंकर लगा है, उसे तत्काल हटवाने को कहा. पोर्टेबल यूरिनल पर्व के दौरान आम श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएं
बड़हरवा घाट के संपर्क पथ काफी उबड़-खाबड़ है. आयुक्त ने उप नगर आयुक्त को अपनी देखरेख में संपर्क पथ के अस्थायी ईंट सोलिंग को हटाने के साथ-साथ मैनहोल के ढक्कन आदि भी ठीक कराने को कहा.
गंगा पाथ-वे से बड़हरवा घाट पर जाने के लिए अलग से पाथ-वे का साइड ग्रिल हटा कर उचित ढलान का संपर्क पथ का निर्माण करें. लॉ कॉलेज घाट पर मंदिर के बगल में अधूरी दीवार है, तत्काल इस दीवार को तुड़वा दें.
गंगा पाथ-वे में कई स्थानों पर ज्वाईंट का गैप अधिक है, जो कि भीड़-भाड़ की स्थिति में असुरिक्षत हो सकता है. बुडको ऐसे सभी गैप पर चदरा लगा कर उसके ऊपर कार्पेटिंग करवाना सुनिश्चित करे.
रानी घाट के समीप एक बड़े पीपल के पेड़ की एक बड़ी टहनी गंगा पाथ-वे पर इस कदर झुक गयी है वन प्रमंडल पदाधिकारी से सहयोग प्राप्त कर उस पीपल की टहनी को काट कर हटवाएं.
घाट के सटे पटना लॉ कॉलेज व यूनिवर्सिटी की दीवार कई स्थानों पर टूटी व झुकी हुई हैं. पर्व के पहले इसे तोड़ कर हटवा दिया जाये, ताकि किसी तरह की दुर्घटना की संभावना न रहे.
घाटों पर जलने लगीं लाइटें, टेंट भी लग गये
पटना : छठ पर्व को लेकर तैयार किये जा रहे गंगा घाटों पर शनिवार की रात से लाइटें जलने लगी. बुडको की ओर से बनाने जा रहे घाटों में गांधी घाट से लेकर कुर्जी घाट तक स्ट्रीट लाइटों को जला दिया गया. इसके अलावा अब तक तैयार हो चुके गंगा घाट जहाज़ घाट, एलसीटी,कुर्जी घाट पर पर कनात लगाकर घेरने का काम भी शुरू कर दिया गया था. घाटों पर टेंट और कनात नीला औऱ उजला रंग से कनात लगाया जा रहा है. शनिवार को बुडको एमडी अमरेंद्र प्रसाद सिंह के साथ ट्रैफिक एसपी प्राणंतोष कुमार दास ने साथ ट्रैफिक व्यवस्था की जांच भी की गयी है.
80 फीसदी घाटों तक केबल से पहुंचायी गयी बिजली : 80 फीसदी घाटों तक केबल के माध्यम से बिजली पहुंचा दी गयी है. बांस घाट और राजापुर पुल घाट जैसे घाटों पर जहां घाट मुख्य सड़क और बिजली लाइन से दो-तीन किलोमीटर दूर हैं, वहां केबल नहीं पहुंचे हैं. घाट प्रबंधकों को दिये जाने वाले विद्युत कनेक्शन नि:शुल्क हैं.
बिहार : आज जारी होगी खतरनाक घाटों की सूची
पटना : जिला प्रशासन की ओर से रविवार को पटना सदर अनुमंडल व पटना सिटी अनुमंडल अंतर्गत खतरनाक घाटों को चिह्नित कर सूची जारी कर दिया जायेगा. यह सूची अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर व अनुमंडल पदाधिकारी पटना सिटी द्वारा स्थल निरीक्षण के बाद तैयार की गयी हैं. जिन घाटों को खतरनाक सूची में डाला जायेगा, वहां पूरी तरह से लोगों के लिए रास्ता को ब्लॉक कर दिया जायेगा और एक मजबूत बैरिकेडिंग की जायेगी, ताकि उस घाट पर कहीं से कोई श्रद्धालु पूजा करने नहीं पहुंच पाये. इसकी जानकारी देते हुए डीएम ने कहा कि घाटों पर तैनात सभी अधिकारी व समिति के सदस्यों को कैप व आइकार्ड दिया जायेगा, ताकि उनकी पहचान दूर से हो जाये.
एप्रोच रोड में दोनों तरफ लगाया जायेगा कपड़ा
कई घाटों तक पहुंचने के लिए एप्रोच रोड बनाया जा रहा है. इस सड़क को सुगंधित व सुंदर बनाने के लिए दोनों ओर सड़क किनारे कपड़ा लगाया जायेगा और कुछ-कुछ दूरी पर धूप जलाया जायेगा. एप्रोच रोड में लाइटिंग की पूरी व्यवस्था होगी और लाइटिंग ऊंचाई से दी जायेगी. जहां से लाइट दूर तक पहुंच सके. एप्रोच रोड दूर होगा, तो उस सड़क के बीच में भी वाच टावर बनाये गये हैं, जहां पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारी वायरलेस से लैस रहेंगे और हर छोटी-बड़ी घटना की जानकारी कंट्रोल रूम को देंगे.
पार्किंग व शौचालय के लिए लगेंगे साइनेज
घाट तक पहुंच पथ व उनके आसपास बनाये गये शौचालय का उपयोग लोग आराम से कर सके, इसको लेकर सभी घाटों व सड़कों पर साइनेज लगाये जायेंगे. इसके लिए 10 तरह के साइनेज बनाये गये हैं. सोमवार तक यह साइनेज लगा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें