10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम की एक झलक पाने के लिए बैरिकेडिंग तोड़ कर सभा स्थल पहुंचे लोग, लगे भारत माता की जय के नारे

मोकामा : प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर टाल क्षेत्र में सुबह के नौ बजे से ही उमड़ने लगी भीड़ प्रधानमंत्री को नजदीक से देखने के लिए आगे बैठने की मची थी होड़. पीछे से हो रहे धक्का-मुक्की के बाद भी आगे की पंक्ति में बैठे लोग टस से मस नहीं हो रहे थे. उन्हें इस […]

मोकामा : प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर टाल क्षेत्र में सुबह के नौ बजे से ही उमड़ने लगी भीड़ प्रधानमंत्री को नजदीक से देखने के लिए आगे बैठने की मची थी होड़. पीछे से हो रहे धक्का-मुक्की के बाद भी आगे की पंक्ति में बैठे लोग टस से मस नहीं हो रहे थे. उन्हें इस बात का भय सता रहा था कि कहीं जाने पर उनकी कुर्सी पर कोई दूसरा कब्जा न जमा ले.सभा स्थल पर मिट्टी के गीले होने की वजह से बैठने के लिये कुर्सी का इंतजाम था.
दो बजे पहुंचे प्रधानमंत्री : प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर दो बजे पहुंचा तब तक लोग ऐसे ही जमे रहे. हालांकि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर मंच से लगभग 12:30 बजे यह घोषणा की गयी कि वे दस मिनट में ही पहुंचने वाले हैं तो जोर-जोर से नरेंद्र मोदी व भारत माता का जयकारा लगा, लेकिन मंच से किसी तरह की घोषणा नहीं होने पर लोग शांत हो गये. लोगों में प्रधानमंत्री को देखने की ललक बढ़ती जा रही थी.
सीसीटीवी से सुरक्षाकर्मी रख रहे थे नजर: टाल इलाके में घुड़सवार पुलिस गश्ती करने में जुटी थी. सड़क पर जगह-जगह वज्र वाहन लगाये गये थे. वाच टावर से भी जवान सभा स्थल पर नजर बनाये थे. भीड़ के बीच लोगों की गतिविधियों पर सीसीटीवी से नजर रखी जा रही थी.
बाईपास तक रहा था हुजूम
लोगों का हुजूम इस तरह उमड़ा था कि सभा स्थल पर जितने लोग थे उतनी ही भीड़ मोकामा बाइपास पर भी देखने को मिली. हुजूम को लेकर ही सभा स्थल से लगभग दो किमी पहले ही वाहनों के आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. केवल वीआईपी और प्रशासन से जुड़े लोगों के वाहन को ही आने की इजाजत मिली थी. सुरक्षा को लेकर सभा स्थल से पहले ही पूरी मुस्तैदी से जांच कर ही आगे जाने दिया जाता था. सभा स्थल पर चार स्तर पर सुरक्षा घेरा बनाया गया था.
बिहार का होगा विकास प्रधानमंत्री हैं प्रतिबद्ध
– पीएम के दौरे से बिहार भाजपा में उत्साह चरम पर दिखा. बिहार के विकास के लिए नेताओं ने उनके प्रयासों को खुले मन से सराहा.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने बिहार यात्रा पर लोगों को सिर्फ दीपावली और छठ की शुभकामना ही नहीं बल्कि बड़ी सौगात भी दी. प्रधानमंत्री के संबोधन ने यह स्पष्ट कर दिया कि नरेंद्र मोदी के दिल में बिहारवासियों के लिए कितना लगाव व सम्मान है.
भाजपा अध्यक्ष श्री राय ने प्रधानमंत्री को बिहार और बिहारवासियों के लिए लगभग 3750 करोड़ की योजनाओं की सौगात देने के लिए धन्यवाद दिया है. श्री राय ने कहा की मोकामा में स्वतः स्फूर्त लाखों लोग जुटे थे. प्रधानमंत्री बिहार की ज्ञान संपदा का बहुत सम्मान करते है.
राज्य के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बिहार के विकास के लिए पौने चार हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित होगी. श्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा बिहार के लिये घोषित विशेष आर्थिक पैकेज में 53 हजार करोड़ रुपये की लागत से सड़क और पुल–पुलियों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है.
आने वाले दिनों में बिहार का नया रूप देखने को मिलेगा. कहा कि गांव–देहात तक सड़कों के नेटवर्क का जाल बिछाएंगे. केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर बिहार में सड़को का जाल बिछाने का काम शुरू किया है.
विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा ने कहा है कि प्रधानमंत्री का बिहार दौरा ऐतिहासिक रहा.
प्रधानमंत्री ने पटना विश्वविद्यालय के पुराने इतिहास, गौरव एवं इसकी क्षमता को देखते हुए इसे विश्व के 500 विश्वविद्यालयों में शामिल होने का आह्वान किया और इसके अहर्ता में शामिल होने का आमंत्रण भी दिया. प्रधानमंत्री बिहार को समृद्धशाली राज्य बनाने के लिए कृतसंकल्पित हैं. श्री सिन्हा ने 738 करोड़ रुपये से पटना में ‘नमामि गंगे’ परियोजना से बनने वाले सीवरेज प्लांट के शिलान्यास करने के लिए प्रधानमंत्री को राजधानीवासियों की ओर से धन्यवाद दिया.
बिहार विधानसभा में उपनेता श्याम रजक ने कहा कि पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में उसे केंद्रीय विवि का दर्जा न मिलना निराशाजनक है. सभी को उम्मीद थी की प्रधानमंत्री पटना विवि के शताब्दी समारोह पर केंद्रीय विवि के दर्जे की घोषणा करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
बिहार में जो विकास दिख रहा है वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व और संकल्प के कारण ही दिख रहा है. बिहार के साथ फिर न्याय नहीं हुआ है और निराशा का वातावरण है. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आये और समारोह में शामिल हुए उसका हम स्वागत करते हैं.
बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव एवं जद यू कार्यकारिणी के सदस्य अरविंद कुमार उर्फ छोटू सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पूरे देश में बिहार का नाम रोशन किया है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सारे प्रोटोकाल तोड़ बिहार संग्रहालय का भ्रमण किया. साथ ही बिहार को कई योजनाओं का सौगात भी दिया. श्री सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के साथ साथ नरेंद्र मोदी को भी मैं बधाई देता हूं, जिन्होंने बिहार के साथ ही देश का नाम भी रौशन किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें