12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : …जब लालू ने कहा, निमंत्रण मिलता तो भी नहीं जाता

बिहार के छात्रों को पीएम-सीएम ने दिया धोखा, बनाया बेवकूफ : लालू पटना : पटना विवि को केंद्रीय विवि का दर्जा नहीं दिये जाने पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अौर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता और छात्र-छात्राओं को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री धोखा दिया […]

बिहार के छात्रों को पीएम-सीएम ने दिया धोखा, बनाया बेवकूफ : लालू
पटना : पटना विवि को केंद्रीय विवि का दर्जा नहीं दिये जाने पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अौर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता और छात्र-छात्राओं को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री धोखा दिया है और बेवकूफ बना रहे हैं. नीतीश कुमार कैसे हाथ जोड़कर और सरेंडर होकर केंद्रीय विवि की मांग कर रहे थे, लेकिन प्रधानमंत्री ने तो नीतीश कुमार को ही घुमा दिया.
उन्होंने कहा कि पीयू को अंतरराष्ट्रीय स्तर का विश्वविद्यालय बनायेंगे. इसके लिए कहां से पैसा आयेगा. यह पता ही नहीं है. लालू प्रसाद ने कहा कि जब कोई मरने वाला होता है तो राम-राम करता है, वैसा ही प्रधानमंत्री कह रहे हैं.
2022 तक की बात कर रहे हैं, लेकिन उस समय तक रहेंगे तब न. कहते हैं भारत विश्व गुरु बनेगा. ढोंग करते हैं. जनता को बेवकूफ बनाना उनकी आदत बनती जा रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि पटना विवि समेत प्रदेश के दूसरे विश्वविद्यालयों में शिक्षक नहीं हैं, पढ़ाई नहीं हो रही है. इसके बाद भी उन पदों को नहीं भरा जा रहा है.
विश्वविद्यालयों के कई विभाग ऐसे हैं जो धूल फांक रहे हैं. बिहार ही नहीं देश के बीएचयू-गोरखपुर विवि में भी शिक्षकों की भारी कमी है. जब शिक्षक और प्रोफेसर ही नहीं रहेंगे तो छात्र किससे पढ़ेंगे. पटना विवि को न जाने कितनी बार वे केंद्रीय विवि बनाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन नहीं हुआ. छात्र आंदोलन से लेकर कई आंदोलन तक उन्होंने इसी विश्वविद्यालय में किया है. मोकामा टाल में किसको खुश करने गये थे. बिहार के लोगों को सिर्फ ठगा और छला जा रहा है.
निमंत्रण मिलता तो भी नहीं जाता: लालू प्रसाद ने कहा कि पटना विवि के शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण नहीं मिला था. अगर मिलता तो भी वे नहीं जाते और उनके साथ नहीं बैठते.
– पटना विवि को केंद्रीय दर्जा नकारने की माकपा ने की निंदा
पीयू को केंद्रीय दर्जा देने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इन्कार करने पर माकपा ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. पार्टी का कहना है कि नवाचार के नाम पर स्टार्टअप का गुणगान करना और शिक्षा व्यवस्था के निजीकरण की घोषणा निंदनीय और देश की शिक्षा व्यवस्था के लिए घातक है. माकपा के पटना जिला सचिव और पूर्व छात्र नेता मनोज कुमार चंद्रवंशी ने कहा है कि प्रधानमंत्री के कथन से लगता है कि वे इस विवि का भी निजीकरण करना चाहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें