13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम नरेंद्र मोदी के पटना दौरे से पहले : होटल, लॉज में ठहरे लोगों का किया जा रहा वेरिफिकेशन

पटना : पीएम नरेंद्र मोदी के पटना दौरे को लेकर पटना पुलिस एलर्ट पर है. पूरी मुस्तैद के साथ छानबीन जारी है. जोनल आईजी नैय्यर हसनैन खान के निर्देश पर पटना पुलिस की ओर से स्पेशल ऑपरेशन चलाया जा रहा है.खास करके राजधानी के सभी होटल और लॉज खंगाले जा रहे हैं. इनमें ठहरने वाले […]

पटना : पीएम नरेंद्र मोदी के पटना दौरे को लेकर पटना पुलिस एलर्ट पर है. पूरी मुस्तैद के साथ छानबीन जारी है. जोनल आईजी नैय्यर हसनैन खान के निर्देश पर पटना पुलिस की ओर से स्पेशल ऑपरेशन चलाया जा रहा है.खास करके राजधानी के सभी होटल और लॉज खंगाले जा रहे हैं.
इनमें ठहरने वाले हर एक शख्स का वेरिफिकेशन किया जा रहा है. खासकर करके अशाेक राजपथ, स्टेशन रोड के होटल और मोकमा में कार्यक्रम स्थल के आसपास छानबीन की जा रही है.
इसके अलावा एयरपोर्ट, पटना जंक्शन, पाटलिपुत्र, दानापुर और राजेन्द्र नगर टर्मिनल सहित आसपास के सभी रेलवे स्टेशन और गांधी मैदान स्थित सरकारी व मीठापुर बस स्टैंड पर पुलिस की ओर से पैनी नजर रखी जा रही है. जिन जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, वहां कंट्रोल रूम से ही हर पल कड़ी नजर रखी जा रही है. इसके अलावे लगातार थानों की पुलिस टीम को पेट्रोलिंग करने को कहा गया है. सिविल में भी पुलिस वाले इन सभी प्वाइंट्स पर लगातार घूम रहे हैं. सब की नजर संदग्धिों पर ही टिकी है.
सायंस कॉलेज के आसपास भी चला तलाशी अभियान
आईजी के निर्देश पर पटना पुलिस की टीम हाउस वेरिफिकेशन भी कर रही है. उन सभी घरों और हॉस्टलों को खंगाला जा रहा है, जो पटना सायंस कॉलेज के आसपास के इलाके में स्थित हैं. वहां रह रहे लोगों की पहचान की जा रही है. पटना पुलिस की नजर संदिग्ध लोगों पर है.
बॉर्डर इलाकों में भी चल रही है चेकिंग : पीएम के पटना और मोकामा दौरे को लेकर सिर्फ राजधानी के अंदर या आसपास के इलाकों में ही पुलिस टीम अलर्ट नहीं है, बल्कि बॉर्डर इलाकों में भी खास एहतियात बरता जा रहा है. जोनल आईजी की मानें तो पटना आने वाले हर रूट्स पर पुलिस की ओर से ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel